himachal-pradeshदेश-दुनिया

Kanhaiya Kumar – जनता का दर्द नहीं जान पाए मोदी जी

Kanhaiya Kumar हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों (Himachal By-Election) के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक बनाए गए आज मंडी पहुंचे. यहां पर कांग्रेस पार्टी (Congress) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कन्हैया का गर्मजोशी से स्वागत किया. गांधी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिनके पांव में छाले नहीं पड़ते वो दूसरों का दर्द नहीं समझ सकते.

कन्हैया कुमार ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी रहने के बाद भी यहां के लोगों के दर्द को नहीं समझ पाये हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि वे खुद हिमाचल में घूमे और यहां के दुर्गम क्षेत्रों में भी गये हैं. उन्हें अच्छी तरह से पता है कि यहां के लोगों की क्या परेशानियां हैं.

वहीं, उन्होंने भाजपा पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा उन्हें देशभक्ति न सिखाये क्योंकि उनके पूर्वजों ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया है. आज भी परिवार को उसके बदले में पेंशन मिलती है. परिवार के कई लोग सेना में सेवाएं देकर अपनी कुर्बानियां दे चुके हैं. उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि जब भाजपा के नेता वोट मांगने आएं तो उन्हें पिछले चुनावों का घोषणापत्र दिखाएं और पूछें कि कितने वायदे पूरे हुये. कन्हैया कुमार ने कहा कि ये सिर्फ विज्ञापनों की सरकार है और झूठा प्रचार करना ही इनकी आदत बन चुकी है.

सेना को राजनीति से दूर रखना चाहिये, लेकिन यहां सेना के पूर्व अधिकारी को टिकट दे दिया

पूर्व सैनिक को मंडी से टिकट देने पर भी कन्हैया कुमार ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि विधान में यह व्यवस्था की गई है कि सेना को राजनीति से दूर रखा जाये. कन्हैया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अधिकतर घरों के लोग सेना में कार्यरत हैं और यह कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच में चल रही है.

 

Related Articles

Back to top button