
DEA Recruitment 2023 Notification: परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. इसके लिए DAE ने जूनियर परचेज असिस्टेंट/जूनियर स्टोरकीपर सहित ग्रुप सी के कई पदों पर भर्तियां निकाली है. DAE के इन पदों पर आवेदन करने इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dae.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. यह पद क्रय एवं भंडार निदेशालय (DPS) मुंबई और देशभर में DEA के अन्य रीजनल यूनिट के लिए भरे जाएंगे.
जूनियर परचेज असिस्टेंट-17
जूनियर स्टोरकीपर-45
परमाणु ऊर्जा विभाग काम करने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास 60% अंकों के साथ साइंस विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा 60% अंकों के साथ कॉमर्स ग्रेजुएट या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए जरूरी आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
DAE में इन पदों पर मिलती है इतनी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
DEA Recruitment 2023 अप्लाई करने का लिंक
DEA Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
DAE की आधिकारिक वेबसाइट dae.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर DEA Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन करने के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
इसके बाद आवेदन फॉर्म में डिटेल भरे.
अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे