व्यापार

SGB: आज से सोने की सेल, 22 दिसंबर तक सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका, 1 ग्राम के लिए चुकाने होंगे ₹6,199

Sovereign Gold Bonds 2023-24 Series III: सोने की बढ़ती कीमत के बीच आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का अच्छा मौका है. सरकार सोमवार (18 दिसंबर) से आपको सोने में निवेश का खास मौका देने जा रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. इस स्कीम में निवेश करने पर ब्याज की कमाई भी होगी और जीएसटी भी बचेगा.

बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई सरकार की ओर से जारी करता है, इसलिए इसकी सरकारी गारंटी होती है. सरकार ने नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी. इसमें निवेश पर गारंटीड‍ रिटर्न मिलता है. इसमें निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है. यह पैसा हर 6 महीने पर निवेशकों के बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मनीकंट्रोल से बात करते हुए एसबीआई सिक्योरिटीज के चीफ बिजनेस ऑफिसर सुरेश शुक्ला ने बताया, ”सोवरेन गोल्ड बॉन्ड्स निवेश का जबरदस्त मौका है. गोल्ड की खपत भारत में काफी ज्यादा है, लिहाजा ये बॉन्ड निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करने का बेहतर मौका है. साथ ही निवेशकों को फिजिकल गोल्ड इकट्ठा किए बिना भी गोल्ड में बढ़ोतरी का फायदा मिल सकेगा. यह बॉन्ड लॉन्ग टर्म निवेश के नजरिये से बेहतर विकल्प है.”

सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की ऑनलाइन खरीद पर देगी छूट

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से उन निवेशकों को इश्यू प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है जो ऑनलाइन आवेदन करते हैं और भुगतान डिजिटल मोड के माध्यम से किया जाता है. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 6,149 रुपये प्रति ग्राम सोना होगा.

कैसे करें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., क्लीयरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि., डेजिग्नेटेड पोस्ट ऑफिस, एनएसई और बीएसई के जरिए की जाएगी.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने की लिमिट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किलोग्राम गोल्ड के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश 1 ग्राम का होना जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं. बता दें आवेदन कम से कम 1 ग्राम और उसके मल्‍टीपल में जारी होते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button