अपराधछत्तीसगढ़

शराब का अवैध परिवहन करते नशे का कारोबारी चढा दुर्ग पुलिस के हत्थे….

दुर्ग जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमया संजय पुंढीर के मार्गदर्शन में प्रभारी ए.सी.सी.यू. प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा व वाना प्रभारी थमधा निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गदित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। विशेष सूत्रों से पता चला कि एक बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर परिवहन करते हुये मध्यप्रदेश के तरफ से गण्डई मेन रोड होते हुये धमधा दुर्ग की ओर आ रही है की सूचना पर टीम द्वारा गण्डई रोड में ग्राम विरह्मापुर के आगे अमन ढाबा के पास नाकाचंदी किया गया नाकाबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक बोलेरो वाहन सफेद रंग की क्रमांक सीसी CG-07/AU/8717 की तेज रफ्तार से भागाते हुये धमधा दुर्ग की ओर आ रही थी जिन्हें अमन डावा के पास घेराबंदी कर पकड़ गया जिसमे बोलेरो वाहन के साईड में बैठा आारोपी रामहित जयसवाल गाड़ी से कूदकर झाड़ी तरफ फरार हो गया एवं ड्राईवर सीट पर बैठा आरोपी रामचंद्र राजभर को पकड कर बोलेरो को चेक करने पर कुल 15 पेटी गोवा व्हस्की शराच भरा हुआ मिला पूछताछ पर मध्य प्रदेश जिला शहडोल से ब्रिकी करने के लिये अवैध शराब परिवहन कर लाना बताया।

आरोपी रामचंद्र राजभर के कब्जे से एक बोलेरो वाहन जिसमें पीड़े रखा कुल 15 पेटी गोवा व्हस्की शराब प्रत्येक शीशी में 180ML भरा हुआ कुल 735 पौव्वा शराय कुल 132.3 बल्क लीटर कीमती तकरीबन 88220/- रुपये का मिला जिसके संबंध में कोई भी वैच दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर उक्त शराय एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो क्रमांक CG- 07/AU/8717 कीमती तकरीचन 7,00,000/- रूपये जुमला कीमती 7,88,220 रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अग्रिम कार्यवाही वाना धमधा से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि राजेश पाण्डेय, प्र. आर. संतोष मिश्र, आरक्षक जी रवि, सनत भारती, चित्रसेन, जगजीत सिंह, बालमुकुन्द, एवं थाना धमचा से उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो, प्र. आर. अनुपम शर्मा, आरक्षक दिनेश उत्तरिया, प्रशांत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपी :- रामचंद्र राजभर उर्फ छोटू पिता धनीराम राजभर, उम्र 45 साल, साकिल ग्राम आशापार, थाना जलालपुर, जिला अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश, फरार आरोपी रामहित जयसवाल साफिन त्रिमूर्ति मंदिर के पीछे, शास्त्री नगर, साक्षरता चौक, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button