छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तैयारी के संबंध में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियो के साथ कि बैठक

दुर्ग / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के प्रत्येक नागरिक को सरकार की हर एक योजना की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए नगर निगम प्रशासन शहर के हर वार्ड में संकल्प यात्रा चलाएगा। वार्डवार वार्ड-वार्ड में इस यात्रा के माध्यम से लोगों को सरकारी योजना की जानकारी दी जाएगी ताकि लोग इसका लाभ उठा सके,06 दिन तक यह यात्रा चलाई जाएगी।15 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बोरसी प्रगति मैदान,16 दिसम्बर दिन शनिवार गंजमंडी व मठपारा कबड्डी मैदान,17 दिसम्बर दिन रविवार पुलगांव बस्ती सामुदायिक भवन एवं कातुलबोर्ड चौक शासकीय स्कूल,18 दिसम्बर शक्ति नगर तालाब के पास एवं चंद्रशेखर स्कूल नया पारा,19 गोवर्धन चौक स्कूल उरला एवं बॉस पारा दुर्गा चौक,20 दिसम्बर दशहरा मैदान पोटियाकला एवं बैगापारा मिनी स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया जाएगा।केंद्र सरकार की योजना के तहत यह यात्रा दिसंबर में दुर्ग पहुंचेगी।

कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर तैयारी के संबंध में नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा दुर्ग पहुंचेगी, जिसकी तैयारी को लेकर बैठक में नोडल अधिकारी उपआयुक्त एवं सहायक नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता व अधिकारियों को कार्य के अनुरूप जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में वार्डो को आज चिन्हित किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही यात्रा में सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान नगर निगम प्रशासन के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। जो योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को आवेदन भी लेंगे। नगर निगम क्षेत्र में तिथिवार केम्प लगाकर यात्रा को पहुंचाई जाएगी। केम्प 1 एवं केम्प 2 पालियों में आयोजित होगा। केम्प का स्थल, समय अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी का रोस्टर पर तैयार किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो और योजना का लाभ ले सके। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र के सभी 60 वार्डों में मुनादी भी कराई जाएगी।

बैठक में नोडल अधिकारी उपाआयुक्त मोहेंद्र साहू, सहायक नोडल अधिकारी कार्यपालन अधिकारी दिनेश नेताम,भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सहायक अभियंता जितेंद्र समैया, उपअभियंता विनोद मांझी,राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,भारती ठाकुर,स्वेता महलवार, हरिशंकर साहू,पंकज साहू,विकास दमाहे,पीआईयू एवं मिशन मैनेजर उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button