
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम बोरी में जाकर कक्षा बारहवी के छात्र-छात्राओं एवं वहाँ के शिक्षको एवं आसपास के लोगों को नुक्कड़ नाटक, श्लोगन एवं रैली के माध्यम से एड्स की बीमारी से बचने के उपाय एवं रोकथाम के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामजी सिंह एवं मुख्य अतिथि ग्राम बोरी के सरपंच राजकुमार देवांगन रहे।
विश्व एडस् दिवस का इस वर्ष का विषय था “समुदायों को नेतृत्व करने दें” इसी विषय के आधार पर कार्यकम का आयोजन किया गया यह कार्यकम मेडिकल सर्जिकल की प्रमुख श्रीमती अनुश्री योनाथन एवं कम्युनिटी हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख कोधी दिल्लीवार एवं दोनो डिपार्टमेंट के शिक्षको द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस कार्यकम के सफल आयोजन के लिए गंगाजली ऐजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आई. पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, एडिशनल डायरेक्टर श्रीमती सिन्धु अनिल मेनन शंकराचार्य हॉस्पिटल, कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती शैलजा अनिक, उप प्राचार्या श्रीमती विनिता सत्यकुमार ने बधाई देते हुए सराहना की एवं समय-समय पर ऐसे कार्यकम आयोजित कर लोगो को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे