Sarkari Jobs : नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने अनुभवी इंजीनियरों की भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इंजीनियरों की भर्ती प्रोजेक्ट इरेक्शन/कंस्ट्रक्शन के लिए होगी. इसके लिए आवेदन एनटीपीसी की वेबसाइट के करियर सेक्शन में जाकर करना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगा और तीन जनवरी 2024 तक चलेगा. एनटीपीसी में इंजीनियर पदों पर कुल 100 वैकेंसी है. इसमें इलेक्ट्रिक इरेक्शन के लिए 30 और मैकेनिकल इरेक्शन व सिविल कंस्ट्रक्शन इंजीनियर पदों के लिए 35-35 वैकेंसी है.
एनटीपीसी इंजीनियर भर्ती 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 20 दिसंबर 2023
आवेदन की लास्ट डेट-3 जनवरी 2024
कैसे होगा सेलेक्शन
एनटीपीसी में इजीनियरों की भर्ती ऑनलाइन टेस्ट या स्किल टेस्ट के आधार पर होगी. इसके बारे में विस्तृत जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मिलेगी.
आवेदन शुल्क
एनटीपीसी में इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग आदि से जमा की जा सकती है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे