अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था दिव्यांग भाई के मदद को आई आगे…

छत्तीसगढ़ / श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने जानकारी दी की खिलेश्वर निर्मलकर गांव– खुरई खुर्दा, पोस्ट– पटेवा, जिला राजनांदगांव। स्पाइनल कॉर्ड इंजरी के पेशेंट हैं। जिस कारण इनका समय पलंग ओर व्हीलचेयर तक सिमट कर रह गया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के खिलेश्वर को जैल कुशन तकिया की आवश्यकता थी । ताकि व्हीलचेयर में रखकर उसमें बैठ सके।जिस से बेक सोल की समस्या से इन्हें आराम मिल सके।पर आर्थिक हालात कमजोर होने के कारण ये खरीदने में सक्षम नही थे।

नीतू श्रीवास्तव जी ने आगे बताया कि जब इनको श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था के कार्यो की जानकारी फेसबुक के माध्यम से हुई तब इन्होंने हमसे सहयोग मांगे ओर हमने इन्हें आश्वासन दिए कि जल्द ही आप की आवश्यकता की पूर्ति करने की हम पूरी कोशिश करेगे।

हमने अपनी संस्था की तरफ से इनके लिए जैल कुशन की व्यवस्था करवाई।

श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की तरफ से हम उन सभी सह्योगकर्ताओ का धन्यवाद करते है जिन्होंने इस नेक कार्य मे हमारा साथ दिए।

आप सभी से मैं ये कहना चाहूंगी कि अपने आस पास के एसे दिव्यांग भाई बहनों के लिए जरूर आगे आये क्युकी इनको हम आप जैसे लोगो के साथ कि बहुत आवश्यकता है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button