छत्तीसगढ़राजनीति

अमरजीत भगत की मूंछ के पीछे पड़ी भाजपा, भाजयुमो ने मूंछ मुंडवाने भेजा शेविंग किट…

राजनादगांव। प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं आने पर अमरजीत सिंह भगत के दिए गए मूंछ मुड़वाने वाले बयान पर बीजेपी लगातार उन्हें घेरने में लगी हुई है. वहीं आज राजनांदगांव भाजपा युवा मोर्चा ने उन्हें मूंछ मुंडवाने के लिए डाकघर के माध्यम से शेविंग किट भेजा है. राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री रहे अमरजीत सिंह भगत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं आने पर अपने मूंछ मुड़वाने का बयान दिया गया था. इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी और बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौटी.

कांग्रेस की सरकार नहीं आने पर अमरजीत सिंह भगत को उनका बयान याद दिलाते हुए आज भाजपा युवा मोर्चा ने पोस्ट ऑफिस के जरिये अमरजीत भगत के पते पर उन्हें शेविंग किट भेजी है. इस दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि अमरजीत सिंह भगत ने जो बयान दिया था उस पर वह तत्काल अमल भी करें. मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि अमरजीत भगत राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री रहे हैं इसलिए हम उन्हें यहां से सेविंग किट भेज रहे हैं , ताकि वे अपनी मूंछ मुंडवा सके. उन्होंने कहा कि अगर अमरजीत सिंह भगत अपनी मूंछ स्वयं नहीं काट सकते तो हम वहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को उनकी मुछं मुंडवाने भेज देंगे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button