
Sarkari Jobs : आपके पास अगर बीटेक की डिग्री है तो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में नौकरी पा सकते हैं. आईटीबीपी ने असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नोटिफिकेशन जारी किया है. आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 नवंबर 2023 को शुरू हुई है. इसके लिए 15 दिसंबर तक आवेदन करने का समय दिया गया है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट में कुल 6 पदों पर भर्तियां होंगी. आवेदन आईटीबीपी की वेबसाइट https://itbpolice.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन करना है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही फिजिकली फिट भी होना जरूरी है. पुरुष इंजीनियरों की लंबाई 165 सेमी और महिलाओं की कम से कम 157 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट पद की वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये है. वहीं एससी और एसटी के लिए आवेदन फ्री है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना है.
असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी
असिस्टेंट कमांडेंट का पे स्केल लेवल-10 (56100-77500) सातवें वेतन केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे