व्यापार

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट….

Gold-Silver Price Latest Updates Today : सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में सोना आज (मंगलवार) यानी 07 दिसंबर को बीते कारोबारी दिन की तुलना में सस्ता हुआ है, जबकि चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला है.इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, 07 दिसंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 47831 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का भाव (Silver Price) 61137 रुपये प्रति किलो है. बता दें कि लगातार पांचवें कारोबारी दिन सोने का भाव 48 हजार रुपये से नीचे बना हुआ है, जबकि चांदी की कीमत 63 हजार रुपये से नीचे है.

Gold and Silver Rate: सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव मंगलवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47831 47863
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47639 47671
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43813 43843
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35873 35897
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27981 28000
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 61137 61127

Sone Chandi ka Bhav: सोमवार को क्या रहीं सोना-चांदी की कीमतें…

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोने के भाव में ज्यादा अंतर नहीं हुआ. जबकि चांदी सुबह की तुलना में शाम को सस्ती हुई है. IBJA के अनुसार 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47877 रुपये था जो शाम के समय 47875 रुपये प्रति 10 पर हो गया था. वहीं, चांदी का भाव घटने के साथ कीमत 61233 रुपये प्रति किलो से सस्ती होकर 60992 रुपये प्रति किलो हो गई थी.

Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की बढ़ी चमक, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट....

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

बता दें कि ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button