मतगणना कार्य के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने मतगणना कार्य के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना 3 दिसंबर 2023 को श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में किया जाना है। मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं सहयोगी अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किये गए है। मतगणना स्थल के संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग तथा लोकेश चन्द्राकर, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग संयुक्त रूप से रहेंगे।
मतगणना स्थल में कानून व सुरक्षा व्यवस्था के लिए अरविन्द कुमार एक्का, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, दुर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग को, मतगणना से संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मतगणना हेतु कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन एवं विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्ति आदेश जारी कराने संबंधी कार्य हेतु अश्वनी कुमार देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग, अभय जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, अमित घोष सांख्यिकी अधिकारी शिक्षा विभाग एवं श्रीमती पुष्पा पुरूषोत्तमन शिक्षा विभाग को दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार मतगणना से संबंधित आवश्यक सभी सामग्रियों की चेकलिस्ट अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर्स को सौपते हुए पावती संधारित कर जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग एवं श्रीमती पुष्पलता ध्रुव जिला पंजीयक दुर्ग को, मतगणना स्थल में बेरिकेटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केंद्र की स्थापना का दायित्व उत्त्म धु्रव डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग को, निर्वाचन नियम पुस्तक तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी एवं अन्य को परिचय पत्र जारी करने का दायित्व बजरंग दुबे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग, सौरभ कुमार चौरसिया नायब तहसीलदार संबंद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं चन्द्रशेखर चन्द्राकर नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं संतोष कुमार त्रिपाठी निर्वाचन पयवेक्षक एवं समस्त निर्वाचन पर्यवेक्षक एवं समस्त निर्वाचन स्टॉफ को, संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आवश्यकता अनुसार एवं नियमानुसार वीडियोग्राफी एवं मतगणना कक्ष में तथा स्ट्रॉंग रूम परिसर में सी.सी.टी.वी. इंस्टॉलेशन एवं उसके बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व उक्त बैकअप सी.डी. एवं डी.वी.डी. जिला निर्वाचन को उपलब्ध कराने का दायित्व अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा को, मतगणना स्थल में समुचित पार्किंग, आवागमन एवं परिवहन कर व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग को संपूर्ण मतगणना स्थल पर पर्याप्त साफ सफाई आवश्यकता अनुसार परिसर एवं सभी आर.ओ. कक्ष में डस्टबिन लगाने व समस्त शौचालयों को पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान नियमित रूप से सफाई करने कर्मचारी नियुक्त करने का दायित्त आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली को दिया गया है। विधानसभावार टेबुलेशन समुचित प्रबंधन, निरीक्षण एवं जानकारी का संकलन का दायित्व उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग को, डाक मतपत्र एवं ईटीबीएस का जिला कोषालय से मतगणना का कार्य एवं आवश्यक रिपोर्ट तैयार किया जाने का दायित्व गोकुल राम रावटे अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं सी.बी.साहू उप कोषालय अधिकारी एवं सहायक नोडल डाक मतपत्र को, मतगणना स्थल में मतगणना कक्षों के अतिरिक्त अन्य कक्षों की आवश्यक व्यवस्था का दायित्व अजीत चौबे अधीक्षक भू अभिलेख जिला कार्यालय दुर्ग को, निर्बाध दूरभाष एवं इंटरनेट कनेक्टीविटी की व्यवस्था का दायित्व दीपक कुमार निकुंज संयुक्त कलेक्टर दुर्ग, एल.बी.सिंग डीआईओ एन.आई., डिवीजनल इंजीनियर बीएसएनएल दुर्ग, अनुविभागीय अधिकारी, एीएसएनएल एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, चिप्स/स्वान जिला कार्यालय दुर्ग को, मतगणना स्थल पर निश्चित स्थल निश्चित दूरी पर मीडिया सेंटर स्थापना का दायित्व एम. एस. सोरी उपसंचालक जनसंपर्क, आर. नटेश सहायक संचालक जनसंपर्क दुर्ग, श्रीवास्तव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग, उरकुरे अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग को, मतगणना स्थल पर संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था, आवश्यक उपकरण एवं एंबुलेंस इत्यादि की उपलब्धता का दायित्व जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को सौंपा गया है।
इसी क्रम में मतगणना ड्यूटी पर कार्यरत् सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं डी.ई.ओ. व ऑब्जर्वर कक्ष में जलपान भोजन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दायित्व सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग, एएफओ सर्व एवं खाद्य निरीक्षक सर्व को, मतगणना स्थल पर महिला कर्मियों हेतु आवश्यक व्यवस्था हेतु दायित्व सुश्री ममता टावरी तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग एवं श्रीमती योगिता बंजारे नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, कोटवार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रशिक्षण का दायित्व सर्व रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण दुर्ग को, कम्प्यूटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का मतगणना के परिणाम हेतु सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने, विभिन्न जानकारियों को आवश्यक प्रपत्रों में कम्प्यूटर में संधारित करते हुए वरिष्ट कार्यालय को प्रेषित करने का कार्य उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, एल.बी. सिंह, जिला सूचना प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, सम्पूर्ण मतगणना स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने एवं आवश्यकता जेनसेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य सतीष वर्मा डिवीजनल इंजीनियर सीएसपीडीसीएल दुर्ग, कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल दुर्ग एवं श्री गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग दुर्ग को सौंपा गया है।
प्रत्येक मतगणना कक्ष में ब्लैकबोर्ड की व्यवस्था करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, मतगणना कक्ष में फायर एक्सटिंग्विशर तथा संपूर्ण मतगणना स्थल में आवश्यकतानुसार फायर ब्रिग्रड की व्यवस्था एवं आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराने का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई, जिला सेनानी आपातकालीन सेवाएं एवं अग्निशमन जिला दुर्ग एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई, मतगणना स्थल पर संचार केन्द्र और उनके उपकरण, हॉटलाईन, लैण्डलाईन फोन, कम्प्यूटर फोटाकॉपी मशीन, टी.वी. इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कार्य अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग, गायकवाड़ कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी संभाग एवं अभय जायसवाल जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है।
फार्म 17 सी पीठासीन का घोषणा पत्र, मॉकपोल प्रमाण पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने का दायित्व आलोक शुक्ला सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, दानेश्वर साहू राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि शाखा, श्यामलाल साहू नायब तहसीलदार दुर्ग, अंबरीश त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक शा. महाविद्यालय मचांदूर, विनोद कुमार साहू शासकीय महाविद्यालय खुर्सीपार एवं डॉ. मनोज कुमार यादव शहीद डोमेश्वर साहू शा. महाविद्यालय जामगांव आर (भरर) को, संपूर्ण मतगणना स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग को, मतगणना स्थल में महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय व सफाई सामग्री इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई, भिलाई-चरोदा व रिसाली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् जामुल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अहिवारा को एवं मुख्य नगर पालिक अधिकारी नगर पंचायत धमधा को मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को नियमानुसार मानदेय का वितरण करने का दायित्व राघवेन्द्र सिंह जिला कोषालय अधिकारी दुर्ग एवं धींवर सहायक लेखा अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, संपूर्ण मतगणना से संबंधित मतगणना कार्य नियोजित अधिकारी व कर्मचारी के मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व प्रफुल्ल कुमार गुप्ता अतिरिक्त तहसीलदार एवं कादीर खान सहायक ग्रेड 02 तहसील कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है।
कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित
दुर्ग / माननीय उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ बिलासपुर द्वारा पारित अन्तरिम आदेश के परिपालन में शिक्षण संस्थाओं की शैक्षणिक गतिविधियां, वृद्धजनों, निःशक्तजनों, बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य तथा लोक शांति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कोलाहल अधिनियम-1985 की धारा 18 तथा ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दुर्ग की सीमा के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय हॉस्पिटल, समस्त शासकीय, अशासकीय शैक्षणिक संस्थान, जिला एवं सत्र न्यायालय तथा अन्य न्यायालय व समस्त शासकीय कार्यालय क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि को कोलाहल प्रतिबंधित क्षेत्र (जोंस ऑफ साइलेंस) घोषित किया है। आदेशानुसार अधिकृत सक्षम अधिकारी आदेश का कड़ाई से पालन कराते हुए ध्वनि प्रदूषण (नियम एवं नियंत्रण) नियम, 2000 के अंर्तगत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। जिला दण्डाधिकारी का आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
मतगणना 3 दिसंबर को, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा तिथि 09 अक्टूबर से संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण प्रभावशील है। 17 नवंबर को जिले में मतदान कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना का कार्य श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई के भवन में प्रातः 8ः00 बजे से किया जाएगा। भवन के भूतल में एवं प्रथम तल में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य संपन्न होना है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एवं (2) के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दण्डात्मक आदेश पारित किया है।
जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार जिले के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, पिस्टल, रायफल, रिवाल्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरा, कुल्हाड़ी, बरछी, गुप्ती, त्रिशुल, खुरखरी, सांग एवं बल्लम अन्य प्रकार के घातक हथियार तथा विस्फोटक सामग्री लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान, आम सड़क रास्ता, सार्वजनिक सभाओं एवं अन्य स्थानों पर लेकर नहीं चलेगा। कोई भी राजनीतिक दल या व्यक्ति सशस्त्र जुलूस नहीं निकलेगा और न ही आपत्तिजनक पोस्टर वितरित करेगा। बल्क एस.एम.एस. एवं फोन कॉल करना प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश उन शासकीय अधिकारीयों, कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जिन्हें अपने कार्य संपादन के लिए लाठी या शस्त्र रखना आवश्यक है।
यह आदेश उन शासकीय कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें चुनाव व मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जिन्हें शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था तथा लंगड़ापन होने के कारण सहारे के रूप में लाठी रखना आवश्यक होता है। मतगणना दिवस को मतगणना समाप्ति तक मतगणना केंद्र श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज, जुनवानी भिलाई के चारों ओर 300 मीटर की परिधि तक उक्त अवैधानिक कृत्य प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना दिवस को मतगणना केन्द्र के 300 मीटर की परिधि के भीतर मोबाईल व फोन ले जाना एवं इसका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह व व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।
मतगणना डयूटी आदेश में आंशिक संशोधन
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई मंे आवश्यक व्यवस्था कराए जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर द्वारा पूर्व जारी आदेश के क्रं. 4 मतगणना स्थल में बेरिकटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केन्द्र की स्थापना, क्रं. 9 विधानसभा टेबुलेशन समुचित प्रबंधन, निरीक्षण एवं जानकारी के संकलन तथा क्रं. 18 कम्प्यूटर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का मतगणना परिणाम हेतु सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करने, विभिन्न जानकारियों को आवश्यक प्रपत्रों में कम्प्यूटर में संधारित करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जाने हेतु उत्तम कुमार धु्रव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग के स्थान पर हरीश सक्सेना, सीजीएम जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र दुर्ग मो.नं. 9309620000 को नियुक्त किया है। इसी प्रकार क्रं. 27 में संपूर्ण मतगणना से संबंधित मतगणना कार्य नियोजित अधिकारी/कर्मचारी (मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो आर्ब्जवर तथा अन्य मतगणना कार्य में संलग्न कर्मचारियों के) मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईश को सुरक्षित रखे जाने हेतु प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग एवं कादिर खान के स्थान पर कैलाश साहू, राजस्व निरीक्षक, परिर्वर्तित भूमि शाखा, दुर्ग तथा छगन सिन्हा, पटवारी तहसील दुर्ग मो.नं. 9907149289 की ड्युटी लगाई गई है। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
मतगणना दल गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन 2 दिसंबर को
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना दल गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन 2 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे से जिला कार्यालय दुर्ग के एनआईसी कक्ष में किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग एवं नोडल अधिकारी मतगणना दल गठन को स्वतः उपस्थित होकर द्वितीय रेण्डमाईजेशन का कार्य पूर्ण कराने कहा है।
छात्रवृत्ति आवेदन में मोबाईल नंबर एन्ट्री जरूरी
दुर्ग/ जिले में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा किए गए सत्र 2023-24 पोस्ट छात्रवृत्ति आवेदन का सत्यापन, आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से होगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन करते समय आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर की एंट्री करना सुनिश्चित करेंगे। विद्यार्थी के आधार कार्ड में दर्ज मोबाईल नंबर में प्राप्त ओ.टी.पी. पोर्टल में एंट्री करने के उपरांत ही विद्यार्थियों के आवेदन लॉक हो सकेगा।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 30 दिसंबर तक की तिथी निर्धारित
दुर्ग / जिले में संचालित मान्यता प्राप्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखाते हैं, उनको सूचित किया गया है कि पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबाइट पर शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए 30 दिसंबर 2023 तक विभाग द्वारा तिथि निर्धारित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से मिली जानकारी अनुसार समस्त प्राचार्य अपने संस्था में अध्ययनरत पात्रता रखने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन को समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सहायक आयुक्त आदिवासी कार्यालय दुर्ग में निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
30 नवम्बर तक 7775 डाकमत पत्र प्राप्त
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 30 नवम्बर 2023 तक कुल 7775 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1093, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1411, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2260, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 950, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1129 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 469 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे