Govt Jobs : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) की भर्ती निकाली है. इसके लिए फॉर्म भरने की ऑखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 है. हिमाचल प्रदेश पीजीटी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट hppsconline.hp.gov.in पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 11 नवंबर थी. लेकिन फिर आयोग ने आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी. नोटिफिकेशन के अनुसार हिमाचल प्रदेश में स्कूल लेक्चरर/पीटीजी की कुल 585 वैकेंसी है.
हिंदी – 117 पद
इतिहास – 115 पद
राजनीति विज्ञान – 102 पद
अर्थशास्त्र – 17 पद
गणित – 41 पद
भौतिक विज्ञान – 45 पद
रसायन विज्ञान – 29 पद
जीव विज्ञान – 9 पद
वाणिज्य – 47 पद
हिमाचल प्रदेश पीजीटी भर्ती के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही बीएड भी किया होना जरूरी है. उम्र सीमा की बात करें तो यह 18 ls 45 साल है. एससी, एसटी और ओबीसी को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
-जनरल : 400 रुपए
-एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
-महिला उम्मीदवार : फीस में छूट दी गई है.
पीजीटी पद पर सैलरी
43000 – 136000 रूपए प्रतिमाह (लेवल – 12)
चयन प्रक्रिया
-लिखित परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट)
-डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
-मेडिकल टेस्ट
परीक्षा पैटर्न
पीजीटी भर्ती परीक्षा में पेपर-1 एक घंटे का होगा . इसमें 100 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. हिमाचल प्रदेश से संबंधित जनरल नॉलेज के 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे.
इसके अलावा नेशनल और इंटरनेशनल करंट अफेयर्स के जनरल नॉलेज के 30 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि हिंदी लैंग्वेज के 20 मार्क्स और इंग्लिश लैंग्वेज के 20 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि पेपर-2 सब्जेक्टिव होगा. इसे सॉल्व करने के लिए दो घटे का वक्त मिलेगा. इसमें 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे