छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

राज्यसभा सांसद ने लखन साहू को दी ई-ट्राईसाईकिल…

दुर्ग / बोरसी वार्ड निवासी लखन साहू पिता चिंताराम साहू अब अपने काम पर ई-ट्राईसाईकिल से आयेगा । इसके पूर्व वह पैडल ट्राईसाइकिल से अपने काम पर राजेंद्र पार्क पहुंचता था। वह अब सुविधा व आरामदायक स्थिति में ई–ट्राईसाईकिल से अपने काम पर समय से पहुंच सकेगा । राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सुश्री सरोज पांडेय ने आज लखन साहू को जल परिसर में बुलाकर बैटरी वाली ई-ट्राईसाईकिल देकर उसका सम्मान कर उसका हौसला बढ़ाया है।

लेख्य है कि बोरसी निवासी लखन साहू को राज्यसभा सांसद डा. सुश्री सरोज पांडेय लखन साहू को व्यक्तिगत रूप से जानती और पहचानती है । लखन साहू नगर पालिका निगम दुर्ग में भृत्य के पद पर काम करता है । जो शुरू से राजेंद्र पार्क गार्डन व अन्य गार्डन में माली का काम करता है । 10-12 साल पहले माननीय राज्यसभा सांसद ने ही लखन साहू को पैडल ट्राईसाईकिल प्रदान किया था तब से अब तक वह इसी ट्राईसाइकिल से अपने काम पर नियमित रूप से आ रहा था।

गत दिनों आंवला नवमी पर्व के दौरान राज्यसभा सांसद की मुलाकात राजेंद्र पार्क में लखन साहू से हुई । उन्होंने उनकी कुशल व स्वास्थ्य की जानकारी ली । लखन साहू ने बताया की आपके द्वारा प्रदान की गई ट्राईसाइकिल से ही मैं अपने काम पर आता जाता हूं । और इसी का उपयोग अब तक कर रहा हूं। इस पर राज्यसभा सांसद श्री पांडेय ने उसे बैटरी वाली ई ट्राईसाइकिल देने की बात की । और आज जल परिसर में लखन साहू को ई–ट्राईसाईकिल दी गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button