Gold-Silver Price: सोने-चांदी में लगातार तेजी जारी, क्या फिर गोल्ड बनाएगा नया रिकॉर्ड?
Gold-Silver Price Today : शादी सीजन से पहले सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी देखने को मिल रही है. कल की तेजी के बाद में आज भी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव (MCX Gold Price) बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. लगातार तेजी के बीच में सोने का भाव 61,000 के लेवल को पार कर गया है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड में तेजी देखने को मिल रही है. आइए चेक करें आज क्या है लेटेस्ट भाव-
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 61109 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 72957 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
22 कैरेट गोल्ड का भाव क्या है?
दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा मुंबई में 56,850 रुपये, कोलकाता में 56,850 रुपये और चेन्नई में 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी का क्या है भाव?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और कम ट्रेजरी पैदावार की वजह से सर्राफा की मांग में तेजी देखने को मिली है. इस वजह से गुरुवार को सोने की कीमतें 2,000 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई हैं. मेटल रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,995.39 डॉलर प्रति औंस पर है. अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 0.3 फीसदी बढ़कर 23.68 डॉलर प्रति औंस हो गई.
किस तरह चेक कर सकते हैं गोल्ड का भाव?
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे