भिलाई । छठ पर्व पर छठ पूजा रिसाली मंडल क्षेत्र में हर्ष उल्लास व धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार पूजा स्थल में शामिल होकर छठ पर्व पर विभिन्न तालाबों में पहुंचकर व्रतियों को शुभकामनाए दी।उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि की कामना की।
श्री चंद्राकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भोर पांच बजे से क्षेत्र के रूआबांधा तालाब शक्ति विहार तालाब , कल्याणी शीतला सरोवर टंकी मरोदा तालाब,नेवई डैम सरोवर,जवाहर उद्यान तालाब,पहुंचकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर आशिर्वाद लिया।उन्होंने छठी माता की पूजा अर्चना कर प्रेम, आपसी सद्भाव ,भाई चारे हमेशा कायम रहे कामना की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे