careerJobsजॉबरोजगार

SBI में निकली है रिसॉल्वर की भर्ती, मिलेगी 45,000 हजार तक सैलरी, कल है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

Bank Jobs : सरकारी बैंक में नौकरी की तलाश है और योग्यता रखते हैं तो भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई में वैकेंसी है. एसबीआई ने रिसॉल्वर के पद पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. नोटिफिकेशन के अनुसार एसबीआई में रिसॉल्वर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर करना है.

एसबीआई में रिसॉल्वर की कुल 94 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 को शुरू हुई थी. इस भर्ती के लिए एसबीआई के रिटायर्ड कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए विशेष शैक्षिक योग्यता की जरूरत नहीं है. नोटिफिकेशन के अनुसार रिसॉल्वर पद पर भर्ती में बैंक के ऐसे रिटायर्ड अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिनके पास व्यापक कार्य अनुभव, सिस्टम और प्रक्रिया का गहन ज्ञान और संबंधित फील्ड में काम करने की क्षमता होगी.

सेलेक्शन प्रोसेस

रिसॉल्वर पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू होगा. अभ्यर्थियों को सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि असाइनमेंट विवरण, आईडी प्रूफ, आयु प्रमाण पत्र आदि अपलोड करना जरूरी होगा. इंटरव्यू राउंड 100 नंबर का होगा. फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा.

आवेदन शुल्क

आवेदन फ्री है.

सैलरी

रिसॉल्वर पद पर भर्ती होने के बाद प्रति माह सैलरी सेवानिवृत्त अधिकारियों के ग्रेड के अनुसार मिलेगी. मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-II और III (MMGS II) के लिए वेतन 40,000 रुपये होगा. एमएमजीएस ग्रेड IV के लिए वेतन 45,000 रुपये होगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button