खेल

‘सिर्फ जीतने वाली टीम ही… सिर ऊंचा रखो लड़कों’ गंभीर और सहवाग ने फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया का यूं बढ़ाया हौसला…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा है कि आप एक चैंपियन टीम हैं और पूरे टूर्नामेंट में आपने जो प्रयास किया उससे आप अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं. विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से पराजित कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया का 12 साल बाद वनडे विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया. भारतीय टीम फाइनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और मुकाबला गंवा बैठी. हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के चेहरों पर मायूसी थी. खिलाड़ी बेहद हताश और निराश थे.

भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया. भारत की 2011 विश्व चैंपियन टीम के सदस्यों गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की.
gautam gambhir, virender sehwag, mohammed siraj, pacer mohammed siraj, mohammed siraj tears, mohammed siraj gets emotional, World Cup 2023, ICC World Cup Final, Rohit Sharma, Rohit Sharma Sad, Rohit Sharma Captaincy, India vs Australia Final, IND vs AUS Final, virat kohli, virat kohli stats, Rohit Sharma, World Cup Trophy, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Travis Head, Travis Head Century, Australia 6th world cup trophy, Marnus Labuschagne, team india, Indian cricket team, ravindra Jadeja, IND vs AUS final Match Report, cricket news hindi, cricket news, ravindra jadeja bowling, rohit sharma world cup, rohit sharma gets emotional, virat kohli crying after aus defeat ind, anushka sharma, virat kohli anushka sharma, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

गौतम गंभीर का ट्वीट

‘हम एक चैंपियन टीम हैं’
गौतम गंभीर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘जैसा कि मैंने कहा है कि हम एक चैंपियन टीम हैं. तो सिर ऊंचा रखो लड़कों… ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई!’ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की ओर से फाइनल में विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कई गलतियां की. कंगारुओं ने इसका भरपूर फायदा उठाया.

gautam gambhir, virender sehwag, mohammed siraj, pacer mohammed siraj, mohammed siraj tears, mohammed siraj gets emotional, World Cup 2023, ICC World Cup Final, Rohit Sharma, Rohit Sharma Sad, Rohit Sharma Captaincy, India vs Australia Final, IND vs AUS Final, virat kohli, virat kohli stats, Rohit Sharma, World Cup Trophy, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Travis Head, Travis Head Century, Australia 6th world cup trophy, Marnus Labuschagne, team india, Indian cricket team, ravindra Jadeja, IND vs AUS final Match Report, cricket news hindi, cricket news, ravindra jadeja bowling, rohit sharma world cup, rohit sharma gets emotional, virat kohli crying after aus defeat ind, anushka sharma, virat kohli anushka sharma, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
‘दुर्भाग्य से फाइनल हम जीत की रेखा को पार नहीं कर पाए’

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई। फाइनल के दिन वे सर्वश्रेष्ठ टीम थे. ट्रेविस हेड बिल्कुल अविश्वसनीय था, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था. ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल जीता और विश्व कप फाइनल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली और मैच समाप्त किया. चोट के कारण विश्व कप के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्हें टीम में रखने का ऑस्ट्रेलिया का निर्णय शानदार फैसला था. हमारे लड़कों ने पूरे टूर्नामेंट में जो प्रयास किया उसके लिए हम अपना सिर ऊंचा रख सकते है. उन्होंने पूरे विश्व कप में हमें खुशी के कई पल दिए लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में वे जीत की रेखा को पार नहीं कर पाए.’

 

भारतीय खिलाड़ियों के छलके आंसू

हार के बाद रोहित शर्मा सहित मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े. रोहित शर्मा आंखों में आंसू लिए ग्राउंड से निकले वहीं आखिरी ओवर में मैक्सवेल ने जैसे सिराज की गेंद पर विजयी शॉट खेला, भारतीय गेंदबाज फूट फूटकर रोने लगा हालांकि उन्हें जसप्रीत बुमराह ढाढस बंधाते नजर आए.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button