अन्य
अधेड़ पर टंगिया से वार कर उतारा मौत के घाट, कातिल गिरफ्तार…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में खूनी वारदात सामने आई है. जहां एक अधेड़ पर टंगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि, पूरा मामला नरियरा गांव की है. जहां धरम लाल राठौर नामक युवक पर संतराम पटेल टंगिया से हमला कर हत्या कर दी है. हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. जल्द ही हत्या को लेकर पुलिस खुलासा कर सकती है. उसके बाद ही पूरे घटना से पर्दा उठेगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे