छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिए किया काम, जीता जनता का भरोसा – ताम्रध्वज साहू

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63 कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी, पिसेगांव, चंदखुरी, कोनारी, भरदा, अछोटी, चिंगरी , कुथरेल,भांठा चंदखुरी, भानपुरी में जनसंपर्क के दौरान अपने उद्बोधन में ताम्रध्वज साहू ने कहा की ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों के चलते लोगों का भरोसा जीता है। राज्य में खेती-किसानी से लेकर उद्योग-व्यापार सहित सभी क्षेत्रों में समृद्धि और खुशहाली आई है।किसान, युवा, महिलाएं हर वर्ग के लिए सरकार ने किया काम

जनहितैषी नीतियों के चलते सरकार ने जीता लोगों का भरोसा

प्रदेश ने एक माडल राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाई है। हमने उद्योग और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है और इसके लिए अधोसंरचना निर्माण का काम कार्य किया हैं। क्षेत्र को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भरपूर सहयोग दिया है। गोठान और रीपा से महिलाएं और युवा रोजगार की कड़ी से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।

मेरा शुरू से यह प्रयास रहा है की अपनो की सेवा करने का अवसर मिला मुझे आप सभी ने पिछले पांच साल पहले अपना आशीर्वाद देकर विधायक और मंत्री बनाया आप सभी जानते है की पांच साल के कार्यकाल में 2 साल कोराना काल के कारण मुझे और हमारी सरकार 3 साल ही काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें इस विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई , जो कि जनता के हित में कराए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से विधानसभा के अंतर्गत सभी सड़क, कालेज,सी सी सड़क, पानी, बिजली, नवीन स्कूल भवन, पुल पुलिया,अंग्रेजी माध्यम स्कूल सामुदायिक भवनों का निर्माण शामिल हैं।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख, अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देशमुख, मोहन हरमुख,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रदीप चंद्राकार, टिकेश्वरी लाल देशमुख,जनपद सदस्य विक्की मिश्रा,दीपिका चंद्राकार, शिवनारायण दिल्लीवार,बिरेंद्र दिल्लीवार, लोकनाथ साहू,सरपंच गुलापा बाई,सरपंच कुथरेल राज चंद्राकार,सरपंच चिंगरी पुष्पा देशमुख,मुकेश देशमुख,लोमाश चंद्राकार, मनोज चंद्राकार,अनिल देशमुख, डिहार विश्वकर्मा,जितेंद्र साहू, साहू सहित राजिव यूवा मितान क्लब, जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारी, गोठान अध्यक्ष,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस सहित ग्रामवाशी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button