Anganwadi Recruitment 2023 Apply Online: आंगनबाड़ी की नौकरी महिलाओं के बीच काफी फेमस है. अगर आप इसमें नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाइश रखते हैं, तो इसके लिए सुनहरा अवसर है. महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) गुजरात आंगनबाड़ी वर्कर के पदों पर भर्तियां कर रहा है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Anganwadi की आधिकारिक वेबसाइट e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए.
आवेदन शुरुआत होने की तिथि- 08 नवंबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 नवंबर
आंगनबाड़ी में आवेदन करने की योग्यता
आंगनबाड़ी भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों के पास कक्षा 10वीं पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए और वे निर्धारित आयु सीमा के भीतर आते हों. उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 33 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू है.
भरे जाने वाले पदों का विवरण
आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के पदों के लिए कुल 10,400 रिक्तियों की घोषणा की. इनमें से 3421 आंगनबाड़ी वर्कर के लिए और 6979 आंगनबाड़ी हेल्पर के लिए आरक्षित हैं.
आंगनबाड़ी वर्कर- 3421 पद
आंगनबाडी हेल्पर- 6979 पद
कुल- 10400 पद
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
Anganwadi Recruitment 2023 आवेदन करने का लिंक
Anganwadi Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
अपने क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं और अपना पंजीकरण करें.
अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें. सुनिश्चित करें कि आप सही जानकारी दर्ज कर रहे हैं अन्यथा आपको भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
निर्धारित फॉर्मेट में फोटो, योग्यता सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क भुगतान करें और गुजरात आंगनबाड़ी आवेदन फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए आंगनबाड़ी भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे