भिलाईनगर। 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दिन हर मतदाता अपने नैतिक कर्तव्य को निभाते अनिवार्य रूप से मतदान करने को लेकर जागरूकता हेतु मशाल रैली निकाली। चुनाव के दिन शत प्रतिशत मतदान के लिए सैंकड़ों की संख्या समूह की महिलाए निगम के कर्मचारी एकत्र हुए और नारा लगाते हुए मतदान के प्रति जागरूक किये।
भिलाईनगर विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम द्वारा जोन 01 में अवंति बाई चौक से वैशालीनगर रोड और जोन 04 में पावर हाउस मार्केट में मशाल रैली निकाला गया।
कार्यक्रम में हाथो में मोबाइल टॉर्च और तखती लेकर अनिवार्य रूप से मतदान करते हुए लोकतंत्र को मतबूत करने में अपना सहयोग करने हेतु मतदान हमारा नैतिक कर्तव्य है हम निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर 17 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किये। भिलाई निगम क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर भिलाई निगम का द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे