प्रचार सामग्री सहित प्रत्याशी की वाहन जप्त
दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले में गठित एस.एस.टी. दल क्रमांक 18 द्वारा विगत 05 नवम्बर को जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी-07, ए.क्यु. 4696 की जांच की गई। जांच में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इन्दर लाल लहरे का चुनाव प्रचार सामग्री, बैनर, पाम्पलेट, झण्डा, टोपी, पैकेट जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रूपए होना पाया गया। उक्त सामग्रियों की बिल नहीं होने और प्रयुक्त वाहन का अनुज्ञा प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वाहन सहित चुनाव प्रचार सामग्री को बरामद कर सुरक्षार्थ जेवरा सिरसा पुलिस चौकी को सौपा गया है।
जिला दण्डाधिकारी द्वारा गुण्डा बदमाश के विरूद्ध की गई जिलाबदर की कार्यवाही…
दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शातिर गुण्डा बदमाश राकेश घुघल उर्फ वालिया आत्मज शंकर राव घुघल उम्र 31 वर्ष साकिन आई.एम.आई.चौक मोहन नगर दुर्ग थाना मोहन नगर के विरूद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(ख) के अंतर्गत जिलाबदर की कार्यवाही करते हुए एक वर्ष की अवधि तक राजस्व जिला दुर्ग एवं उसके सीमावर्ती जिले राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी जिलों की सीमाओं से 3 नवम्बर 2023 से एक सप्ताह के भीतर बाहर जाने का आदेश पारित किया है। 3 नवम्बर 2023 से एक वर्ष की अवधि तक उक्त जिलों की सीमाओं पर जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना प्रवेश नही दिया जाएगा। राकेश घुघल द्वारा अब तक 16 अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे