रायपुर। शराब पीने हेतु पैसे देने से मना करने पर चाकू मारने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. लक्ष्मी कुन्बी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अर्जुन नगर समता कालोनी में रहती है तथा गृहणी है। प्रार्थिया 04.11.2023 के रात्रि करीबन 12.00 बजे खाना खाकर अपने पति एवं बच्चो के साथ घर में सोयी थी रात्रि करीबन 01.00 बजे उसके घर के दरवाजे को बाहर से खटखटाने की आवाज आयी तब वह अपने पति राहुल कुन्बी के साथ उठकर दरवाजा खोली तो देखी कि टिल्लू अपने साथी संजू मानिकपुरी के साथ खडा था, कि प्रार्थिया का पति राहुल कुन्बी टिल्लू से पूछा क्या हुआ।
तो टिल्लू बोला शराब पीना है और अन्य खर्च करना है मुझे पैसा दो तो राहुल कुन्बी बोला मेरे पास पैसा नहीं है अभी जाओ इतने में टिल्लू एवं संजू मानिकपुरी राहुल कुन्बी को मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे। राहुल कुन्बी द्वारा गाली गलौच करने से मना करने पर दोनों राहुल कुन्बी को जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से उसके पेट पास मारकर वहां से भाग गये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 370/23 धारा 327, 294, 506, 323, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
फिर पुलिस ने आगे की कार्रवाई कर आरोपी टिल्लू बाघ उर्फ अशोक एवं संजू मानिकपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे