छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

भिलाई नगर भाजपा प्रत्याशी पाण्डेय ने सेक्टर-1 और खुर्सीपार में किया जनसंपर्क…

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीट भिलाई नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पाण्डेय “भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ” अभियान के तहत सोमवार को सेक्टर-1 एवं गौतम नगर खुर्सीपार में जनसंपर्क किया। सेक्टर -1 ए मार्केट श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने जनसंपर्क की शुरूआत की। तत्पश्चात उन्होंने लोगों से भेंटकर भिलाई में शांति और विकास के लिए भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सबके विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और ये मोदी जी की गारंटी है।

भिलाई नगर भाजपा प्रत्याशी पाण्डेय ने सेक्टर-1 और खुर्सीपार में किया जनसंपर्क...

भिलाई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने आज सेक्टर-1 एवं गौतम नगर खुर्सीपार में जनसंपर्क किया। उन्होंने सभी लोगों से भेंटकर भिलाई के सर्वांगीण विकास और शिक्षाधानी की खोई हुई पहचान वापस दिलाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और अपना समर्थन दिया। महिलाओं ने कहा कि शांतिपूर्ण हमारे भिलाई में आज डर का माहौल है। जिस एजुकेशन हब के लिए हमारी भिलाई प्रसिद्ध थी वह पहचान हम खो रहे हैं।

भिलाई नगर भाजपा प्रत्याशी पाण्डेय ने सेक्टर-1 और खुर्सीपार में किया जनसंपर्क...

पाण्डेय ने कहा कि हम सब मिलकर एक बार फिर भिलाई को उसकी खोई हुई पहचान वाापस दिलायेंगे, आप सभी का सही निर्णय ही भिलाई को फिर से प्रगति की राह पर वापस लायेगा। “भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ” अभिायन के अंतर्गत पाण्डेय मंगलवार को सुबह सेक्टर-4 सड़क 39 श्री हनुमान मंदिर से जनसंपर्क की शुरूआत करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से वार्ड 39 करूणा हास्पिटल के पास से जनसंपर्क शुरू किया जाएगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button