
Jobs News, IIT Recruitment Vacancy: आईआईटी में पढ़ने का सपना तो बहुत से छात्र देखते हैं, लेकिन आपके पास यहां पर नौकरी पाने का मौका है. आईआईटी जम्मू में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्तियां निकली हैं. जिसके तहत कई पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इनमें रजिस्ट्रार, सीनियर टेक्निकल ऑफिसर, लैबोरेटरी असिस्टेंट समेत कई पद शामिल हैं.
आवेदन शुल्क
भर्ती के तहत कुल 59 वैकेंसी निकाली गई हैं. जिसके तहत ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपए निर्धारित है. वहीं ग्रुप बी और सी पदों के लिए यह 500 रूपए है. हांलाकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
योग्यता
पदों के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन से लेकर विभिन्न डिग्रियां शैक्षिक योग्यता के रूप में निर्धारित हैं. इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए 33 साल से लेकर 35, 45, 50 एवं 55 वर्ष की आयु अधिकतम आयु सीमा के रूप में निर्धारित की गई है. योग्यता से जुड़ी पूरी जानकारी आप भर्ती के नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन जम्मू आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट के जॉब्स सेक्शन पर उपलब्ध है.
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 से लेकर लेवल 14 तक की सैलरी दी जाएगी. जिसके तहत न्यूनतम पे स्केल 29200-92300 रूपए एवं अधिकतम पे स्केल 144200-218200 रूपए निर्धारित है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे