छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

दुर्ग / दुर्ग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में जैसे मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, एफ.एस.टी., एस.एस.टी. तथा वाहन चालक, क्लीनर के रूप में ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए विधानसभावार 07 से 09 नवम्बर 2023 तक तीन दिवसीय भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी दुर्ग में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराये जाने व आवश्यक सामग्री, दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जो इस प्रकार है-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के लिए सुविधा केन्द्र कक्ष क्रमांक 05, 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए कक्ष क्रमांक 06 एवं 64-दुर्ग शहर के लिए कक्ष क्रमांक 07 हेतु नायब तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर एवं अविनाश चौहान को सुविधा केन्द्र स्थल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार 65-भिलाईनगर के लिए कक्ष क्रमांक 08, 66-वैशालीनगर के लिए कक्ष क्रमांक 01, 67-अहिवारा के लिए कक्ष क्रमांक 04 हेतु नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा एवं ढाल सिंह बिसेन को नियुक्त किया गया है। 68-साजा (आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 10, 69-बेमेतरा(आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 13 एवं अन्य जिले के लिए कक्ष क्रमांक 22 हेतु नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी व  श्यामलाल साहू को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा।

पुलिस विभाग के मतदाता के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

दुर्ग / पुलिस विभाग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने के लिए 07 से 09 नवम्बर तक 03 सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया का पालन कराने एवं आवश्यक सामग्री व दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-सुविधा केन्द्र रक्षित केन्द्र दुर्ग के लिए उप पुलिस अधीक्षक सी.पी.तिवारी एवं नायब तहसीलदार धमधा राधेश्याम वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस नियंत्रण कक्ष भिलाई नगर सेक्टर 06 में उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा एवं नायब तहसीलदार अहिवारा कुंदन लाल शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार सुविधा केन्द्र स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम पाटन के लिए अनुविभाग अधिकारी पुलिस पाटन देवांश राठौर एवं नायब तहसीलदार पाटन भूपेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा।

ननकटठी वितरण केन्द्र अंतर्गत लाईन मैंटेनेंस का किया गया कार्य

दुर्ग / ननकटठी वितरण केन्द्र अंतर्गत प्री दीपावली एवं निर्वाचन आयोग के 14, 15 एवं 16 नवम्बर को मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग का ट्रायल तथा 17 नवम्बर को चुनाव का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की बिजली से संबंधित रूकावट पैदा न हो छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड दुर्ग द्वारा लाईन मैंटेनेंस का कार्य किया गया।

कार्यपालन अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवरा ग्रामीण फीडर में अक्टूबर माह में कुल 4 घंटा 43 मिनट लाईन अवरोध रहा, जिसकी सूचना फीडर इंट्रप्शन के माध्यम से प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 63 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर पंप लाईन का कार्य गांव में ईंट भट्टा के पास पानी भरे होने एवं धान की फसल होने के कारण लाईन का कार्य नही हो पा रहा है। स्थिति सुधार होने पर शीघ्र ही यह कार्य किया जाएगा। ग्राम जेवरा, सिरसा, भटगांव, समोदा, कचांदुर, करंजा भिलाई, बोड़ेगांव, अरसनारा व ननकट्ठी के समस्त ग्राम में लाईन सुचारू रूप से चल रहा है और किसी भी प्रकार की लो वोल्टेज व लाईन कटौती की समस्या नही है।

डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान

दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 06 नवंबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 02 प्रकरण मिला है। जिनमें से 01 प्रकरण सुपेला भिलाई तथा दूसरा प्रकरण जामुल के रहवासी है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 02 है। निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियान से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 175453 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-202592 जिनमें से 84238 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 118100 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 171445 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा।

उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र व प्राथ. स्वा. के. शहरी, प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button