छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

देवेंद्र यादव ने ​निकाली विश्वास यात्रा जनता ने जताया विश्वास! देवेंद्र यादव को माताओं ने लगाए विजय तिलक, बहनों ने बांधी रक्षा सूत्र और दिया ​आशीर्वाद…

भिलाई। ​भिलाई नगर विधायक और भिलाई नगर विधानसभा से कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी विधायक देवेंद्र यादव ने आज न्यू खुर्सीपार वार्ड 47 और छावनी वार्ड 40 शहीद चुम्मन यादव वार्ड में विश्वास यात्रा निकाली। जहां उनकी यात्रा में हजारों की संख्या में बड़े बुजुर्ग, माताएं-बहनें, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। विधायक देवेंद्र यादव के विश्वाश यात्रा का लोगों ने जगह जगह पर स्वागत किया और देवेंद्र यादव को माला पहनाते हुए पुष्प अर्पित किए । इस दौरान वार्ड की बुजर्गों ने विजय होने का आशिर्वाद दिया वही वार्ड की बुजुर्ग महिला एवं माताओं ने विधायक श्री यादव की आरती उतार कर उन्हें विजय तिलक लगा चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया।

देवेन्द्र का सहज स्वरूप, बच्चों से, बड़ो से, छात्र छात्राओं हो या युवक, युवती सबके बीच सहज, सरल और व्यवहार कुशल, मिलनसारिता स्वभाव, नादान सा चेहरा और स्पष्ट बातचीत के साथ विकास कार्यों के प्रति उनकी लगनशीलता और कार्यशैली से क्षेत्रवासी अवगत है, यही गुण और छवि उनकी उपलब्धियों को प्रसिद्धि दिलाती है। और देवेंद्र का मासूमियत सा चेहरा भिलाईनगर क्षेत्र में हर बहने उन्हे अपने भाई के स्वरूप में स्वीकारती है। और रक्षा बंधन पर उन्हे राखी बांधने निवास पहुंचती है। देवेन्द्र यादव विश्वाश यात्रा जिस वार्ड से करते है वहां बहने निकालकर अपने विधायक भाई देवेन्द्र यादव के हाथ में रक्षा सूत्र बांध और उन्हे जीत का ​पूरा विश्वास दिलाने पहुंच जाती हैं, और यह वाक्यात प्राय: हर वार्ड में देखा जा रहा है। विधायक श्री यादव ने माताओं और बहनों को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेते हुए विश्वाश यात्रा के माध्यम से हर वार्ड में सघन जनसंपर्क कर रहे है।

IMG 20231105 WA0236

जनसंपर्क के दौरान वार्ड की माताओं और बहनों ने कहा ​कि ​आप ने हम महिलाओं के हित और विकास के लिए जो काम किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। आप ने महिलाओं को महिला समूह के माध्यम से स्व रोजगार देकर सशक्त बनाया, आत्मनिर्भर बनाया। अभी खुर्सीपार में प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा गार्मेंट फैक्ट्री खोल रहे हैं। जहां सैकड़ों महिलाओं को रोजगार मिलेगा। हर परिवार की महिला मुखिया के नाम से हर परिवार का राशन कार्ड बनवाया। पानी के लिए बड़ी समस्या थी। बड़े-बड़े पानी टंकी बिछाकर घर -घर पानी पहुंचाया।

महिलाआं की सुरक्षा के लिए खुर्सीपार जैसे वार्ड में जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती थी, वहां सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। कानून व्यवस्था को मजबूत किए है। बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए हाईटेक लाइब्रेरी खोल दिए। खेल मैदान, उद्यान, तालाबों का सौँदर्यीकरण, सड़क, नाली, बिजली आदि सभी सुविधाएं दिए है। महिलाओं ने कहा कि आप ने हमारे लिए इतना सब किया है तो हम सब महिलाएं भी आप के साथ है और हमें हमारे भाई, हमारा बेटा देवेंद्र यादव पर पूरा विश्वास है। खुर्सीपार, छावनी की जनता के हित और विकास के लिए, बच्चों के बेहतर कॅरियर, महिलाओं के सम्मान के लिए हम कांग्रेस को ही वोट देंगे और देवेंद्र यादव को ही दोबारा अपने क्षेत्र का विधायक बनाएंगे।

हम कांग्रेस को ही वोट देंगे और देवेंद्र यादव को ही दोबारा अपने क्षेत्र का विधायक बनाएंगे। क्षेत्रवासी

आप सबका प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी

उक्त ​अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि आप सभी का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी है। आप सब ने मुझे जो आशीर्वाद दिया विश्वाश जताया, इस काबिल बनाया कि मैं आप सब की सेवा कर सकूं। पहले भी मैं आप सब को तहे दिल से पूरी सिद्दत और ईमानदारी से भिलाई की ​भलाई और महिलाओं के आत्मसम्मान, ​यहां के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम किया। आत्मानंद स्कूल से लेकर कॉलेज, लाइब्रेरी, खेल मैदान बनाएं। आगे भी आप सब के आशीर्वाद से सेवा करता रहूंगा और हम सब मिलकर भिलाई को खुशहाल और समृद्ध बनाएं। झूठे और फरेबी, गरीबों का मकान तोड़ कर गंदी राजनीति करने वालों सेे सावधान रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button