अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

इलेक्शन बूथ में स्वच्छता अभियान और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन…

दुर्ग / आगामी विधानसभा चुनाव 2023 और 17 नवम्बर को मतदान करने को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। गतिविधियों की इस श्रृंखला में 5 नवंबर, 2023 को सीनियर सेकंडरी स्कूल, सेक्टर -7 के पोलिंग बूथ में सुबह 10.30 बजे से स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सी एस आर) जे वाई सपकाले, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) विजय शर्मा, महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री सीमा मैथ्यू, महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) जे एन ठाकुर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) के के यादव, उप महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) विकास चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

इलेक्शन बूथ में स्वच्छता अभियान और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन...

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा स्वच्छता और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ ली। स्वच्छता और मतदान करने की शपथ सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) तुषार रायचौधरी ने दिलवाई।
श्रमदान अभियान में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी विभागों के सदस्य, नागरिक, खिलाड़ी और हमारे शहर भिलाई को स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता वीरों ने भाग लिया।

इसी कड़ी में 6 नवम्बर, 2023 को सिविक सेंटर के पास रेल चौक में शाम 4.30 बजे मानम श्रृंखला का भिलाई इस्पात संयंत्र ने आयोजन किया हैं। इसमें संयंत्र बिरादरी के सदस्य, नागरिक, खिलाड़ी, संयंत्र के कार्मिक और अधिकारी, ठेका श्रमिक भाग लेंगे। साथ ही 7.30 बजे से पायोनियर मान्यूमेंट में नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button