छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

राजनीतिक दलों के अभ्यार्थियों के व्यय रजिस्टर की होगी जांच

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत वि.स. क्षेत्र क्रमांक 64, दुर्ग शहर के सभी राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में व्यय निगरानी टीम के समक्ष जांच कराने के लिए अपनी व्यय रजिस्टर के साथ उपस्थित होने को निर्देशित किया गया है। वि.स. क्षेत्र क्रमांक 64 के कार्यालय रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को 6 नवंबर 2023, 10 नवंबर 2023 एवं 15 नवंबर 2023 को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित होने कहा गया है।

एग्जिट पोल का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रकाशन व प्रसारण पर प्रतिबंध

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क की उपधारा(1) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन आयोग उक्त धारा की उपधारा (2) के उपबंधों के दृष्टिगत 7 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 7 बजे से दिनांक 30 नवम्बर को अपरान्ह 6.30 बजे के बीच की अवधि को अधिसूचित करता है, इस दौरान साधारण निर्वाचनों एवं उप निर्वाचनों के संदर्भ में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रकाशन या प्रसारण नही किया जाएगा। साथ ही किसी भी अन्य तरीके से उसका प्रचार प्रसार करने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 05 फरवरी तक

दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए (जिनके लिए विभागों द्वारा विभागीय परीक्षा निर्धारित की गई हो) विभागीय परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी से 05 फरवरी 2024 तक किया गया है। आयुक्त दुर्ग द्वारा जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों से आवेदन प्राप्त कर नाम, पदनाम एवं कार्यालय का नाम प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक अधिकारियों व कर्मचारियों (राजस्व निरीक्षक/पटवारी को छोड़कर) का आवेदन पत्र विषयवार प्राप्त कर परीक्षण उपरांत 29 दिसम्बर 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक आवेदकों के विषयवार प्रश्न पत्रों की मांग छत्तीसगढ़ शासन गृह सी विभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) मंत्रालय महानदी नवा रायपुर अटल नगर से किया जा सके।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button