
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली मंडल के प्रगति नगर में जनसम्पर्क कार्यक्रम में ग्रामवासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही नए साथी विश्वजीत ठाकुर जी, तामेश साहू जी, सूखेन कोयल जी, घनश्याम साहू जी, पीयूष लहरे जी, योगेश जी ने भाजपा में प्रवेश किया। इस अवसर पर चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन जी, मंडल अध्यक्ष सैली सेंडे जी, जिला मंत्री रोहित साहू जी, आसपुरण चौधरी जी, अनुपम साहू जी, रीना नैयर जी, लोरिक पाल जी, मोहन जी, संतोष बहादुर सिंह जी, नागेंद्र सिंह जी, चंद्र किरण मिश्रा जी, सचिन गोस्वामी जी, ओमकार गुप्ता जी, विक्की सोनी जी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे