छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 01 नवम्बर को

दुर्ग / अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 01 नवम्बर को सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।

डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान

दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 31 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 03 नए प्रकरण मिले है। वर्तमान में डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या 03 है संभावित डेंगू मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्किटो रिडक्शन सोर्स का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। डेंगू एलिजा पॉजीटीव 03 मरीजों में से 01 मरीज सुपेला भिलाई 01 कोसानगर एवं 01 सुंदरनगर भिलाई के रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 169923 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या 198139 जिनमें से 82508 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 116531 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 165915 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा।

उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु. स्वा. केन्द्र/प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जाँच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर से परामर्श से दवा लेना उचित होगा।

निर्वाचक प्रेक्षकों का जिले में आगमन- मोबाईल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं जनप्रतिनिधि एवं आमजन

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैै। प्रेक्षकगणों का जिले में आगमन हो गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए प्रेक्षक नितिन सिंह भदौरिया (आईएएस) को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्ति किया गया है, इनका मो. 7587016628 है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए प्रेक्षक आर. लालवेना (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016629 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016630, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर के लिए प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुथी (आईएएस), इनका मो. 7587016631 तथा विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा के लिए प्रेक्षक सुवेन्दु कानुनगो (आईएएस) को नियुक्त किया गया है, इनका मो. 7587016632 है। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए सुकुमार सरकार (आईआरएस) मोबाईल नंबर 7587016635 है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए तारिक मबूद (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक होंगे, इनका मोबाईल नं. 7587016636 है। पुलिस प्रेक्षक डॉ. बी. नवीन कुमार (आईपीएस) होंगे, इनका मो. 7587016634 है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा आम जनता उक्त नंबर पर निर्वाचन प्रेक्षकों से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

एफ.एस.टी. व एस.एस.टी. दलों को 1 एवं 2 नवम्बर को प्रशिक्षण

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के सुचारू संचालन हेतु जिले में गठित एफ.एस.टी., एस.एस.टी. दल क्रमांक 01 से 66 दलों को संयुक्त संचालक, कोष, लेखा व पेंशन दिवाकर राठौर एवं सहायक नोडल अधिकारी ई.ई.एम. द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एफ.एस.टी. एवं एस.एस.टी. दलों के लिए (रात्रि की पाली एवं सुबह की पाली) 01 नवम्बर 2023 को अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक तथा दोपहर की पाली वाले दल के लिए 02 नवम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बी.आई.टी. ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय सीमा में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए आवेदन 2 नवम्बर तक

दुर्ग / युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के लिए पात्र खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं/विश्वविद्यालयों से आवेदन आमंत्रित की गई हैै। यह आवेदन केवल ऑनलाईन के माध्यम से लिये जाएंगे। आवेदन की निर्धारित तिथि 02 नवम्बर 2023 को रात्रि 11.59 बजे तक पोर्टल की वेबसाईट dbtyas-sports.gov.in में ऑनलाईन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

भिलाई निवास में निर्वाचक प्रेक्षकों से मिलने का समय निर्धारित

– प्रातः 10 से 11 बजे तक और शाम 4 से 5 बजे तक

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत दुर्ग जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैै। प्रेक्षकगणों का जिले में आगमन हो गया है। भिलाई निवास में प्रेक्षकगणों का जनसामान्य से मिलने का समय निर्धारित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन के लिए प्रेक्षक नितिन सिंह भदौरिया (आईएएस) को निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्ति किया गया है, इनका मो. 7587016628 है। विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए प्रेक्षक आर. लालवेना (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016629 है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65 भिलाई नगर के लिए प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा (आईएएस) होंगे, इनका मो. 7587016630, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर के लिए प्रेक्षक डॉ. राज कृष्ण प्रुथी (आईएएस), इनका मो. 7587016631 तथा विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा के लिए प्रेक्षक सुवेन्दु कानुनगो (आईएएस) को नियुक्त किया गया है, इनका मो. 7587016632 है। इन प्रेक्षकगणों से जनसामान्य प्रतिदिन भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मिल सकते हैं।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण एवं 64 दुर्ग शहर के लिए सुकुमार सरकार (आईआरएस) मोबाईल नंबर 7587016635 और विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के लिए तारिक मबूद (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक होंगे, इनका मोबाईल नं. 7587016636 है। इन प्रेक्षकों से जनसामान्य भिलाई निवास मिनी हॉल रिसेप्शन के बाजू में प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button