ललित चंद्राकर की जनसंपर्क यात्रा को मिल रहा भरपूर समर्थन…

दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने नामांकन फॉर्म भरने के बाद अपने जनसंपर्क में तेजी ला दी है और ललित चंद्राकर जहां भी जाते हैं लोग उनकी अगुवाई को तैयार रहते हैं और साथ ही उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है चाहे वह युवाओ का हो या बुजुर्गों का। ललित चंद्राकर का रोज का जनसंपर्क की दिशा तय रहती है। अभी तक उन्होंने लगभग 15 गांव में संपर्क कर चुके हैं। आईए देखें उनकी जनसंपर्क यात्रा कहां-कहां से गुजरने वाली है।
ललित चंद्राकर की 1 नवंबर की जनसंपर्क यात्रा सुबह 10:00 बजे खोपली पुराना बाजार चौक से शुरू होकर डिहिपारा, काशीडीह, चिरकुटई, कातरो, कातरोडीह और बोरीगारका से होते हुए रात 7:00 करगाडीह में खत्म होगी। ललित चंद्राकर के अनुसार इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और बड़ी बहुमत से वह अपने प्रतिद्वंद्वी को हराएंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे: https://jantakikalam.com/