अपराधछत्तीसगढ़

विधानसभा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान थैले एवं डिग्गी में चांदी के जेवरात किया गया जप्त…

दुर्ग – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विधानसभा क्षेत्र के एसएसटी क्रमांक 49 टीम में प्रातः 06.00 बजे से 14.00 बजे तक प्रभारी अधिकारी शकील अहमद खान (बीएसपी) उप निरीक्षक रंजित कुमार पाठक, महिला आरक्षक चन्द्रकला देशमुख एवं विडियोग्राफर लोकेश बजारे के आज दिनांक 31-10-2023 को चेकिंग ड्यूटी लगी थी कि चेकिंग दौरान दिन करीब 10.30 बजे ग्रीन चौक दुर्ग में ओव्हर ब्रिज धमधा रोड दुर्ग की तरफ से आ रहीं एक्टिवा वाहन क्रमांक CG04 KD2330 का चालक रमेशचंद्र मौर्य पिता विश्वनाथ मौर्य उम्र 40 साल साकिन लक्ष्मी मार्केट तबक्कल मोबाईल के बाजू सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग को रुकवाकर चेक करने पर थैले एवं डिग्गी में चांदी के जेवरात कुल 08 किलोग्राम वजनी कीमती करीब 4,50,000 रूपये को जप्त किया।

जिससे चांदी के जेवरात के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके द्वारा स्वयं का लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से लक्ष्मी माकेर्ट सुपेला में ज्वेलरी का दूकान होना बताये व उक्त जेवरात को जीनश्री ज्वेलर्स गंजपारा शक्ति चौरा दुर्ग से खरीद कर लाना बताये मौके पर चांदी के जेवरात का कोई दस्तावेज, रसीद एवं संतोषप्रद जवाब नहीं देने से उक्त व्यक्ति से चांदी के जेवरात को जप्त की गई एवं पूरी घटना की विडियोग्राफी भी करवाई गई है जो अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button