
दुर्ग / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन के परिपालन में दिनांक 29.10.2022 को थाना प्रभारी एवं कर्मचारी के द्वारा विधानसभा चुनाव की दृष्टि कोण से वाहनों की चेकिंग की जा रही थी की चेकिंग के दौरान नेवई से वाहन एक्टीवा क्रमांक सीजी 07 एलयु 4899 चालक को रोककर चेक किया गया कि एक्टीवा चालक पवन कुमार बडानी पिता स्व चहडमल बड़ानी उम्र 61 वर्ष साकिन हाल स्टेशन मरोदा न्यु मार्केट स्थायी पता स्टेशन रोड सिंधी कालोनी निरंकारी फर्नीचर के पास थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छग) के एक्टीवा डिग्गी को खोलवाकर चेक करने पर एक थैला में भारतीय करंसी नोट 500, 200, 100, 50 रुपये के कमशः 1. 500 रूपये के तीन बंडल प्रत्येक बंडल में 100-100 नग कुल 1,50,000 रूपये, 2. 500 रूपये का एक बंडल जिसमें 79 नग नोट कुल 39500 रूपये, 3. 200 रूपये का 04 नग कुल 800 रूपये, 4. 100 रूपये का 69 नग कुल 6900 रूपये, 5. 50 रूपये का 17 नग कुल 850 रूपये कुल जुमला नगदी रकम 1,98,050 रूपये रखे मिला।
उक्त रकम के संबंध में पुछताछ करने पर मौके पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया कि भारतीय करसी नोट 500, 200, 100, 50 रूपये कुल नगदी रकम 1.98.050 रूपये तथा वाहन एक्टीवा कमांक सीजी 07 एलयू 4899 कीमत 10.000 रुपये जुमला 2.08.050 रूपये को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। सदेही से धारा 102 जाफो के तहत जप्त कर नगदी रकम को सीलबंद किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक प्रशांत मिश्रा, सउनि रामचंद्र कंवर प्रआर आर 1221 सूरज पाण्डेय, आरक्षक 739 अजीत यादव 1270 छत्रपाल वर्मा, एसीसीयु आरक्षक 1595 शाहबाज खान व आरक्षक 928 उपेन्द्र यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
संदेही
पवन कुमार बडानी पिता स्व. चहडमल बडानी उम्र 61 वर्ष साकिन हाल स्टेशन मरोदा न्यु मार्केट स्थायी पता स्टेशन रोड सिंधी कालोनी निरंकारी फर्नीचर के पास थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)
मशरूका
नगदी रकम 1,98,050 रुपये एवं एक्टीवा कमांक सीजी 07 एलयु 4899 को पुरानी इस्तेमाली कीमत 10,000 रूपये जुमला 2,08,050 रूपये
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे