छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

डाकमत पत्र द्वारा मतदान के लिए पहचान पत्र रखना अतिआवश्यक

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल पर सुविधा केन्द्र के माध्यम से डाकमत पत्र द्वारा मतदान किया जाना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहचान पत्र की प्रतियों में से अपने किसी एक पहचान पत्र के साथ उपस्थिति सुुनिश्चित करेंगे।

डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान

दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 30 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान मे डेंगू एलिजा पॉजिटिव भर्ती मरीजों की संख्या निरंक है। संभावित डेंगू मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्क्टिो रिडक्शन सोर्स का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 166945 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-195748 जिनमें से 81593 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 115701 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 162937 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा।

उस दिन घर के सारे कन्टेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर में पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रूपए से लेकर 5000 रूपऐ तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगों से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र/ प्राथ. स्वा.के., शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।

आज 61 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नाम निर्देशन पत्र

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान जिले से आज 61 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें पाटन विधानसभा से  भूपेश बघेल कांग्रेस, मधुकांत जोहार छत्तीसगढ़, केहर प्रसाद खाण्डे, विजय बघेल, रामचरण यादव, रामचंद जांगले निर्दलीय, अजय चन्द्राकर आम आदमी पार्टी, अमित जोगी जनता कांग्रेस, अमित हिरवानी आप बी.एस. राउटे हमर राज, संदीप पाल गोण्डावाना गणतंत्र, वैशाली नगर से अंजू सोनी, अजहर अली, शंकरलाल साहू, हरेन्द्र प्रसाद शाह, जी अशोक कुमार, सूबेदार सिंह, वशिष्ठ नारायण मिश्र, जयप्रकाश प्रसाद निर्दलीय, दुर्ग ग्रामीण से लक्ष्मी वर्मा कामेश्वर साहू, नारद राम साहू, द्वारिका प्रसाद, राधेश्याम शोरी, गिरेन्द्र कुमार खाण्डे, कमलेश कुमार यादव, मनोज कुमार गायकवाड़ जुगल प्रसाद जोशी, दुर्ग शहर से वर्षा रितु यादव राष्ट्रीय हिन्दी एक्ता दल, अशोक ताम्रकार शक्ति सेना (भारत देश), मनहरण सिंह छेदईया गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी, भारत भूषण सिन्हा निर्दलीय, राकेश साहू न्याय धर्म सभा, अजय झग्ग्र साहू, बालकिशन साहूू, सुनील बंजारे, सूर्य नारायण साहू, साजिद बेग, काशीराम कुर्रे, बंटी चौरे, नारायण प्रसाद यादव, सुरेश कुमार वर्मा निर्दलीय, जसमीत सिंह इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, संजय दुबे जनता कांग्रेस (जे), रऊफ खान छत्तीसगढ़ स्वाभीमान मंच, पारसमणी चंदेल आजाद जनता पार्टी, राकेश साहू न्याय धर्म सभा, भिलाई नगर से राम मनोहर अग्रवाल, आर शमुघावाले नायडू, मो.नसीम, उमा पाण्डे, धर्मेन्द्र निर्दलीय, पुष्पा मेरीसा इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, अहिवारा विधानसभा से अरूण कुमार बाध्यकार, श्रीमती बालेश्वरी बाघ्यकार जोहार छत्तीसगढ़, संतोष कुमार बंजारे बसपा, संतोष कुमार जांगड़े इंडिया प्रजा बंधु पार्टी, रिति देशलहरा, ऋषि कुमार टंडन छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, अमरदास नौरंगे शिवसेना बाला साहिब ने अपना नामांकन दाखिल किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button