अपराधछत्तीसगढ़

सम्पूर्ण जिला में किये जा रहे सघन वाहन चेंकिग का नतीजा…

दुर्ग / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उप पुलिस महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्ग दर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग अभिषेक झा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सम्पूर्ण जिला, एसएसटी टीम एवं पुलिस चौकी जेवरा सिरसा द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग किया जा रहा था उसी क्रम में एसएसटी टीम दुर्ग शहर 64 एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में चौकी जेवरा सिरसा के सामने दिनांक 29/10/2023 को वाहन चेकिंग किया जा रहा था ।

इसी दौरान वाहन ट्रक (कंटेनर) के UP 78 DN 0951 में भारी मात्रा में चादरों से भरी हुई थी जिसके संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर कोई बिल पेश नहीं करने पर एसएसटी टीम एवं चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा के द्वारा लगभग 15 लाख की मशरूका को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एसएसटी टीम के लीनेन्द्र कुमार वर्मा (प्रोफेसर), देवेन्द्र मोहन (कृषि विस्तार अधिकारी), प्र.आर. 134 जितेन्द्र सिंह एवं कैमरा मेन शुभम वैष्णव चौकी प्रभारी उनि चेतन सिंह चन्द्राकर जेवरा सिरसा, सउनि शशिकांता साहू आर 969 वसीम खान, आर. 779 नरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button