छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

विधानसभा निर्वाचन-2023: उड़नदस्ता दल का विस्तार

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु पूर्व में गठित उड़नदस्ता दल को विस्तारित किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रं. 62 पाटन के लिए प्रभारी अधिकारी प्रफुल्ल कुमार करोडे कनिष्ठ सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी शीतल चंद्र शर्मा शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सचिन भवरे निरीक्षक केंद्रीय मॉल एवं सेवा कर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर प्रभाग 2 भिलाई एवं सहयोगी आलोक कुमार मिश्रा मास्टर ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन, भिलाई इस्पात संयंत्र ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन की समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्युटी लगाई गई है।

प्रभारी अधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी वैभव त्यागी उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा की ड्युटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए प्रभारी अधिकारी राजेश सिंह ठाकुर व्याख्याता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुराथा कुमार प्रुस्टी आपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी शंकर लाल हरजपाल व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी नूतनशरण सिंह तंवर शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।

प्रभारी अधिकारी अरविंद शर्मा सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी विनोद मांझी उप अभियंता नगर पालिक निगम दुर्ग की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए प्रभारी अधिकारी ए एस विश्वनाथ सरमा प्रबंधक कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गोर्वधन साहू शिक्षक शिक्षा, भिलाई इस्पात संयंत्र समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी मनीष कुमार मैनेजर कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्रवण सिंह पुरोहित ऑपरेटर सह तकनीशियन एचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है।

प्रभारी अधिकारी सचिन्द्र प्रताप सिंह मास्टर प्रशिक्षक शिक्षक एचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी त्रिभुवन दयाल मिश्रा स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 65 भिलाई नगर के लिए प्रभारी अधिकारी स्वतंत्र कुमार मास्टर प्रशिक्षक उचआरडीसी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आशीष कुमार गुप्ता शिक्षक शिक्षा भिलाई की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी मनीष तिवारी जूनियर अफसर एजुकेशन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सतीश कुमार मिश्रा शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहायक अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई एवं सहयोगी विजेंद्र गुप्ता उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रं. 66 वैशाली नगर के लिए प्रभारी अधिकारी प्रवीण यादव उप प्रबंधक फिन एन अकाउंट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आशुतोष दास संचालक ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी नागेन्द्र कुमार निरीक्षक केंद्रीयय मॉल एवं सेवा कर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क सेवाकर प्रभाग-2 एवं सहयोगी अर्पित बंजारे उप अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अंकित अग्रवाल मैनेजर सीएन आईटी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी जय प्रकाश सोनी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रं. 67 अहिवारा के लिए प्रभारी अधिकारी अनुराग मित्तल प्रबंधक सतर्कता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी राजेश कुमार आर डाटाबेस सहायक सीएन आईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार निरीक्षक केंद्रीय मॉल एवं सेवा कर प्रभाग-1 भिलाई एवं सहयोगी मोहम्मद वसीम खान उप अभियंता नगर पालिक भिलाई की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी चंद्र प्रकाश शर्मा व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी प्रसन्ना कुमार साहू कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी आर ववी गोपाल राव सतर्कता निरीक्षक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुदीप ऑपरेटर सह तकनीशियन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता व्याख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी शंकर कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी तारकेश्वर त्रिपाठी व्यख्याता शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी जितेन्द्र कुमार ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रं. 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी अजय कुमार सिंह वरिष्ठ पर्यवेक्षक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी संतोष कुमार कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी संत राम मंडावी अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अंजनी कुमार द्विवेदी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अशोक सिंह यादव अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी डॉ परितोष पाणिग्रही शिक्षक शिक्षा भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।

रिजर्व स्थैतिक दल – प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सेक्शन अधिकारी फिन एन अकांउट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी दीनबंधु स्टाफ अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अफजल खान अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुंगधा प्रसाद स्टाफ अटंेडेट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी देव नारायण धु्रव खंड अधिकारी जनरल स्थाापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी रामही राम कतलग अटेंडेंट सह जूनियर स्टार्टअप अस्टिेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी अजय कुमार हरमा अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी एस नारायण कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है।

निर्वाचन प्रकिया के सफल संचालन हेतु 160 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेश कुमार धोते, जूनियर राज्य निरीक्षक कार्यालय स्टेट भिलाई स्टील प्लांट, योगेश कुमार चंद्राकर फिल्ड सहायक कार्यालय होर्टीकल्चर भिलाई स्टील प्लांट, सुधाकर प्रसाद यादव वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचडीआरसी भिलाई स्टील प्लांट, प्रदीप कुमार बेहरा वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कार्यालय कन्सट्रक्शन भिलाई स्टील प्लांट, प्रवीण एस लाल कनिष्ठ स्टाफ सहायक कार्यालय फाइनेनशियल अकाउंट्स, भिलाई स्टील प्लांट एवं राजेश बाबू कांबले, वरिष्ठ निजी सचिव कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

अनुभाग अधिकारी डामेश्वरी बेलसर, पी.आर. सैजुमॉन, वरिष्ठ स्टाफ सहायक तिलक राम सिंहा, सतीश कुमार जैन, सुनील कुमार सोनी, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता, कपिल देव व महारा राम मंडावी साथ ही कनिष्ठ स्टाफ सहायक राजेश कुमार साहू, आनंद राम, गोपाल सिंह, आरती राम साहू व तारसेम सिंह कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

इसी प्रकार लक्ष्मी नारायण अग्रवाल वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी भिलाई स्टील प्लांट, अजीत कुमार प्रयोगशाला तकनीशियन कार्यालय एजुकेशन भिलाई स्टील प्लांट, वसंत लाल वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन एवं दिनेश कुमार सोनी व शादब आलम खान वरिष्ठ प्रबंधक कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, जितेन्द्र कुमार बंछोर मास्टर प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, विजय कुमार चौबे एवं एलेक्स जॉर्ज जूनियर अफसर कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। रविन्द्र कुमार ठाकुर अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय इन्डसट्रियल बीएसपी, प्रमोद कुमार गानोरकर अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, मुकुन्द दास मानिकपुरी जूनियर अफसर, वंदना रवि सोनवाने व्याख्याता, अशीम कुमार चक्रवर्ती अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, अशोक कुमार निषाद जूनियर अफसर, अविनाश चंद्रा शील क्रीडा शिक्षक, तरूण कुमार साहू एवं अशोक सिंग वरिष्ठ व्याख्याता, केदार नाथ सोनबर व्याख्याता कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

सहायक प्रबंधक जोशे जोजेन को कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी, वरिष्ठ तकनीशियन शंकरला अग्रवाल एवं प्रोतिम घोष को कार्यालय एम.एस.जी., वरिष्ठ निजी सचिव संजय तिवारी, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्रीनिवास जंध्याला, नीरज कुमार गुप्ता एवं अर्चना दास को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। वरिष्ठ प्रशिक्षक के देवराजू, संजय सिंह व विवेक सिंह चौहान को कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, वरिष्ठ निजी सचिव संतोष कुमार कटखरे को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी, शिक्षक किरण मुनी, संगीता मिश्रा, सत्यवती साहू, अल्वा बैद्या, काजल मुखर्जी, डॉ. उपमा शुल्का, खामेश्वरी गंजीर, प्रियमवदा नायक, वर्चला शर्मा, एकता स्कॉट, महुआ चटर्जी, अल्का चंद्राकर, श्रीदेवी दुर्गे, पदमा बी, व्याख्याता सारिका खोटले, नवनीता चौहान, जया कृष्ण कुमार, पी एलिजाबेथ सागर, एलियम्मा शैमुएल, एम.सी. थॉमस, भावना जॉन, नीना सेघल, संध्या आर्या, सोमा रॉय, गोपा रॉय, एलिस फिलिप, वंदना सिंग, सीमा फिलिप, विविकन सरिता पिल्लई, नीता श्रीवास्तव, सुनिता अनिल वासुदेव, मिताली मित्रा, सीबा थॉमस, शरबानी डे एवं वरिष्ठ व्याख्याता विभा रानी कतियार, के संगीता, सरिता कुमारी शाक्या, अनीता अशोक, शिक्षक सुमिता पाटिल, सपना अवस्थी, रश्मि मिश्रा व दुसी भारती शेखर को, जूनियर अफसर नमिता सुनील देशपाण्डे व अजीता दिनेश को, अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता सविता धपवाल, हेलीना कुजुर, अल्पना तिवारी, रीता डेनिएल, सिल्विया वर्गिस, अनम्मा सुनील मैथ्यू, अर्चना गुलाटी, शीजा के सैम को, जूनियर अफसर जया घोष, वरिष्ठ निजी सचिव रेखा दिनेश पाण्डे को, प्रयोगशाला तकनिशियन कोमल अल्फोन्से व ऑपरेटर सह तकनीशियन मंजूलता वर्मा व सविता चौधरी को एजुकेशन कार्यालय बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन लक्ष्मी चौधरी व उपप्रबंधक सौम्या खाटी को कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, उपप्रबंधक बी उषावल्ली को कार्यालय फाइनेंस अकाउंट बीएसपी, कनिष्ठ अधिकारी सुजाता पाटिल कार्यालय सीएनआईटी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

इसी क्रम में अटेंडेंट सह जूनियर स्टॉफ सहायक नंदिनी यादव, निजी सचिव कन्नडुकुरी सबिता व शीबा गिरिश, वरिष्ठ स्टाफ सहायक कश्मिरो हंसपाल, जॉली सेन, मुक्ति बाबर, मोनिका ताम्रकार, शोभा रानी ग्राहम, उर्मिला जावेद खान, मोनिका जंध्याल, आसमा परवीन, एल वरलक्ष्मी अनुभाग अधिकारी केवी विजया लक्ष्मी, सुखवीर कौर, सोनू चौरसिया, मोनिका ताम्रकार, बलविंदर कौर, चंद्रकली, लक्ष्मी देवी साहू, ज्योत्सना साहू, कुंती सिंग गुरंग, सर्वीर बेगम शेख, लीला सोनवानी, लेखा देवराजन, शीलाजा सूर्यासेन, जेसी कुरियन, कनिष्ठ स्टाफ सहायक चंद्रलता चंद्राकर, किरण गुप्ता, एल लक्ष्मी रानी, ममता सरकार, सरोजा देवी, सारिका सोनी, दीपा टेम्भुरकर, नीतू सिंग, अनुराधा धु्रव, द्रौपती, स्मृति सिंग, सुनिता देवी, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, ए सुजाता, अर्चना यादव को, स्टाफ अटेंडेंट अनुसुइया बाई, अटेंडेंट सह जूनियर स्टाफ सहायक प्रिया लाटे, प्रेरणा मेश्राम, डिगेश्वरी चंद्रवंशी, गीता पार्कर, राजू सिंह कार्यालय जनरल स्टैब्लिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। ऑपरेटर सह तकनीशियन सुसन अब्राहम व इंदु दुबे कार्यालय स्टेट बीएसपी एवं डाटा प्रोसेसिंग सहायक ओमकेश्वरी देवांगन कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

विधानसभा निर्वाचन 2023: मदिरा दुकानों की जांच हेतु अधिकारी नियुक्त

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। जिले में निर्वाचन प्रक्रिया की शुद्धता को बनाये रखने के लिए मदिरा दुकानों में किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण, अवैध बिक्री की जांच किये जाने हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा चिन्हांकित मदिरा दुकानों में जांच की जाएगी। इस हेतु राजस्व एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित मदिरा दुकानों की जांच प्रतिवेदन 03 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान अहिवारा की जांच हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कुंदन लाल शर्मा एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती सुप्रिया तिवारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान सुपेला भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी भुनेश्वर सिंह सेंगर आबकारी उप निरीक्षक, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान जुनवानी भिलाई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ढ़ाल सिंह बिसेन एवं प्रभारी अधिकारी अशोक अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान ए.सी.सी. जामुल के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भूपेंद्र कुमार सिंह एवं प्रभारी अधिकारी पंकज कुजुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कम्पोजिट (देशी) मदिरा दुकान पुरैना भिलाई एवं प्रिमियम मदिरा दुकान भिलाई-3 चरोदा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कुमार वर्मा एवं प्रभारी अधिकारी हरिश कुमार पटेल आबकारी उप निरीक्षक, देशी मदिरा दुकान नयापारा दुर्ग एवं विदेशी मदिरा दुकान गंजपारा दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती निर्मला ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, कम्पोजिट (देशी) एवं विदेशी मदिरा दुकान पोटिया रोड दुर्ग के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी धीरज कनौजिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान उतई के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर चंद्राकर एवं प्रभारी अधिकारी धीरज कनौलिया सहायक जिला आबकारी अधिकारी, देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान जेवरासिरसा के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अविनाश चौहान एवं प्रभारी अधिकारी एस.एन. साहू सहायक जिला आबकारी अधिकारी को बनाया गया है।

मदिरा दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के अवसर पर शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत् प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिले में 17 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान के अवसर पर 15 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे से 17 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे अर्थात् मतदान समाप्ति तक जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार, क्लब, भांग एवं भांग घोटा की थोक/ फुटकर दुकानों एवं भण्डारण भाण्डागार भिलाई को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।

इस अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंध रहेगा। इसी प्रकार जिले के पश्चिम सीमा से लगे जिला राजनांदगांव में 7 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के अवसर पर होने वाले मतदान के समय 5 नवंबर को शाम 5 बजे से 7 नवंबर 2023 को शाम 5 बजे अर्थात् मतदान समाप्ति तक जिले में स्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सीमावर्ती देशी मदिरा दुकान अंजोरा एवं एफ.एल.-3 (ग) मोटल आर्शीवाद इंटरप्राईजेस, ग्राम खपरी, रसमड़ा तथा एफ.एल.-4 (क) प्लेजर क्लब अंजोरा को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है। उक्त अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।

24 अभ्यर्थियों का नामांकन जमा हुए

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत दुर्ग जिला में आज 27 अक्टूबर को 24 अभ्यर्थी क्रमशः विधानसभा 64 दुर्ग शहर से गजेन्द्र यादव भाजपा, पंकज चतुर्वेदी जोहार छ.ग. पार्टी, श्रीमती लक्ष्मी साहू निर्दलीय, आजरा खान समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से दिनेश शिन्दे बसपा, दिवाकर भारती जनता कांग्रेस, जीवनलाल बंजारे निर्दलीय, रिकेश सेन भाजपा, योगेश साहू निर्दलीय, निदेश गेन्द्रे निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू कांग्रेस, ढालेश साहू जनता कांग्रेस़, लक्ष्मी वर्मा आम आदमी पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर से जहिर खान जनता कांग्रेस, प्रेमप्रकाश पाण्डे भाजपा, रितुराज वर्मा निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा से ओनी महलांग कांग्रेस, आशीष माण्डले निर्दलीय, संतोष जोशी निर्दलीय, इंदरलाल लहरे बसपा, रामप्रसाद ध्रतलहरे निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से उमेश सोनवानी निर्दलीय, गजानंद जांगडे़ निर्दलीय, राजेन्द्र बघेल छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

इसी तरह नामांकन पत्र खरीदने वाले अभ्यर्थी विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण से नारद कुमार साहू निर्दलीय, जुगल प्रसाद जोशी राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, कमलेश कुमार यादव निर्दलीय, राधेश्याम सोरी गोंड अम्बेडकर राष्ट्रीय पार्टी, विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर से उमा पाण्डे इंडियन प्रजाबंधु पार्टी, मोहम्मद नसीम निर्दलीय, राममनोहर अग्रवाल न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन से मयंक लाल मर्रे निर्दलीय, रामचरण यादव निर्दलीय, दुष्यंत कुमार साहू राइट टू रिकाल, विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा से संतोष कुमार जांगड़े आईपीबीपी, श्रीमती बालेश्वरी आध्यवार जोहार छत्तीसगढ़, अर्जुन जोशी राष्ट्रीय छत्तीगसढ़ जनसभा, विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर से संगीता केतन शाह निर्दलीय, अंतू सोनी न्याय धर्म सभा, विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर से संजय दुबे आम आदमी पार्टी, बालकिशन साहू जनता कांग्रेस, साजिद बेग निर्दलीय, जस्मीत सिंह काण्डल इंडिया प्रजाबंधु पार्टी, मनहरण सिंह ठाकुर गोण्डवाना गणतंत्र, राकेश साहू न्याय धर्म सभा शामिल हैै।

डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान- डेंगू के प्रकरण निरंक

दुर्ग / दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 25 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के प्रकरण निरंक है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्र में लायों नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथान हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 162026 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-192407 जिनमें से 79936 खाली कराये गये सभी कंटेनरों में 113957 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 159586 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना उगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कटेंनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नहीं मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार ना मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दूसरी बार साथ मिलने पर 500 रु. से लेकर 5000रू. का अर्थ सूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु स्वा. केन्द्र / प्राथ. स्वा. के. शहरी प्राथ. स्वा.केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉप निःशुल्क किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।

निर्वाचक प्रेक्षकों के लिए लायजनिंग अफसर नियुक्त

दुर्ग / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के लिए निर्वाचक प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा प्रेक्षकगणों की व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी एवं लायजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश जायसवाल सहायक आयुक्त आबकारी (मो. न. 9301594744) एवं दीपक मिश्रा उपसंचालक खनिज (मो. न. 9827487874) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन हेतु निर्वाचन प्रेक्षक नितिन सिंग भदौरिया (मो.न. 9456593401) का लायजनिंग चंद्रशेखर परदेशी वनमण्डलाधिकारी दुर्ग (8830533501) को, वि.स. 63 दुर्ग ग्रामीण व 64 दुर्ग शहर हेतु प्रेक्षक आर ललवीना (मो.न. 9436960360) का लायजनिंग अधिकारी देवेश महेश्वरी कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण संभाग दुर्ग (9752042885), वि.स. 65 भिलाई नगर हेतु प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा (मो.न. 7768940303) का लायजनिंग अधिकारी के. एल. तारम कार्यपालन अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल दुर्ग (मो. न. 9131731006), वि.स. 66 वैशाली नगर हेतु प्रेक्षक राज कृष्णन प्रुथी (मो.न. 9418455298) का लायजनिंग अधिकारी एल. एम. भगत उपसंचालक कृषक प्रशिक्षण केन्द्र रूआबांधा (मो.न. 9826435113), वि.स. 67 अहिवारा हेतु प्रेक्षक सुवेंदु कनुंगो (मो.न. 9437291018) का लायजनिंग अधिकारी दीपक गिरी संभागीय उपायुक्त वाणिज्य कर दुर्ग (मो.न. 9826500775) को बनाया गया है।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक वि.स. 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण व 64 दुर्ग शहर सुकुमार सरकार (मो.न. 9830483940) का लायजनिंग अधिकारी अभिषेक मेश्राम सहायक अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग (मो. न. 9425246497), वि.स. 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर व 67 अहिवारा हेतु व्यय प्रेक्षक तारीक महमूद का लायजनिंग अधिकारी एस.आर. ध्रुव अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग (मो.न. 9425261229) एवं पुलिस प्रेक्षक डॉ. नवीन कुमार (मो.न. 9963446658) का लायजनिंग अधिकारी राजेश पाण्डेय सहायक उप निरीक्षक एसीसीयू (9827166836) को बनाया गया है।

इसके अलावा रिजर्व लायजनिंग अधिकारी श्रीमती भूमिजा गबेल कार्यपालन अभियंता ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई राजस्व संभाग दुर्ग (मो.न. 9098916303), लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग (मो.न. 9425254340) एवं मुकेश अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग (मो.न. 9425567564) को नियुक्त किया गया है। समस्त लायजनिंग अधिकारी को नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button