
सीआईएसएफ ने हेड कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार जो सीआईएसएफ स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए इच्छुक है और आवेदन करना चाहते हैं वे सभी ऑफिशियल साइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर की जाएंगी भर्तियां
इसमें एथलेटिक्स में 74, बॉक्सिंग में 10, बास्केटबॉल में 8, फुटबॉल में 7, जिमनास्टिक में 2, हैंडबॉल में 5, हॉकी में 2, शूटिंग में 3, स्विमिंग में 6, वॉलीबॉल में 2, वेट लिफ्टिंग में 17, रेसलिंग में 47, ताइक्वांडो में 7 व बॉडी बिल्डिंग में 14 उत्कृष्ट खिलाड़ियों की भर्ती करी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन जमा करना होगा.
शैक्षिक योग्यता
सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास + खिलाड़ी होना चाहिए. आवेदक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया हो या किसी मान्यता प्राप्त खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता हो. वहीं सीआईएसएफ एचसी स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2023 के लिए आवेदक की आयु 18-23 वर्ष है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे