Bihar ITI Trade Instructor Recruitment 2023: बिहार सरकार (Bihar Government) में नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो बिना किसी देरी के यहां आवेदन कर सकते हैं. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने ITI ट्रेड इंस्ट्रक्टर के कई पदों पर बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से कल यानी 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 3 नवंबर को समाप्त हो जाएगी.
भरे जाने वाले पदों का विवरण
मशीनिस्ट: 30 पद
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन: 13
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल: 5 पद
फिटर : 159 पद
टर्नर : 32 पद
मशीनिस्ट ग्राइंडर : 1 पद
मैकेनिक (ट्रैक्टर) : 7 पद
मैकेनिक (मोटर वाहन): 10 पद
मैकेनिक (ऑटोबॉडी पेंटिंग): 5 पद
मैकेनिक (ऑटोबॉडी रिपेयर): 2 पद
मैकेनिक (डीजल): 88 पद
वेल्डर : 100 पद
प्लम्बर : 38 पद
फाउंड्रीमैन : 13 पद
तकनीशियन (मेक्ट्रोनिक्स): 2 पद
एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीशियन – 3डी प्रिंटिंग: 4 पद
इलेक्ट्रीशियन: 178 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 133 पद
वायरमैन: 20 पद
इलेक्ट्रीशियन (विद्युत वितरण): 5 पद
सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल): 2 पद
मैकेनिक (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स/उपकरण): 23 पद
IoT तकनीशियन (स्मार्ट कृषि): 5 पद
IoT तकनीशियन (स्मार्ट सिटी): 4 पद
ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 13 पद
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव: 120 पद
सर्वेक्षक: 4 पद
इंजीनियरिंग (ड्राइंग): 97 पद
कार्यशाला गणना एवं विज्ञान: 166 पद
अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Bihar ITI Trade Instructor Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
Bihar ITI Trade Instructor Recruitment 2023 अप्लाई लिंक
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे