छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

छत्तीसगढ़ की छोटी-छोटी पर महत्वपूर्ण जानकारी…पढ़े पूरी खबर…

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए अपर कलेक्टर गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण वर्मा, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर गुरूदत्त पंचभाये को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 60 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि हिरेन्द्र क्षत्री 9301081020 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 1 से 15 के लिए पटवारी तहसील भिलाई 3 पी.सतीस 9752824466, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 से 30 के लिए पटवारी तहसील भिलाई 3 प्रणय कुमार रामटेके 7647902890, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 45 के लिए पटवारी पाटन चंद्रशेखर सोनी 9926145660, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 60 के लिए पटवारी भिलाई 3 धर्मेन्द्र कुमार नेताम 7987143563 को नियुक्त किया गया है।

चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 121 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि पवन चंद्राकर को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 61 से 75 के लिए पटवारी भिलाई 3 लाला राम सिन्हा 9893364284, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 से 90 के लिए पटवारी भिलाई 3 रजीत कुमार मिश्रा 7000976096, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 105 के लिए पटवारी भिलाई 3 मुकेश कुमार सोरी 9806321789, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 से 121 के लिए पटवारी पाटन सोमेश्वर गजपाल 7415299109 को नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 122 से 167 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि श्रीमती गार्गी सत्यनारायण को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 122 से 137 के लिए पटवारी अहिवारा श्रीमती सरला साहू 7869413091, मतदान केन्द्र क्रमांक 138 से 153 के लिए पटवारी अहिवारा लोकेश्वर सिंह ठाकुर 7470937150, मतदान केन्द्र क्रमांक 154 से 167 के लिए पटवारी अहिवारा श्रीमती सरोज सेन 983735946 को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों की लगी ड्यूटी

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारू संचालन हेतु सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर क्र. 5 कन्हारपुरी अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) हेतु नरेश दिवान क्रीडा अधिकारी शासकीय महाविद्यालय जामगांव-आर पाटन, दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अंतर्गत मतदान केंद्र क्र. 253, 254, 255, 256, 258, 269, 248, 247, 251, 249 एवं 250 सम्मिलित है। इसी प्रकार वि.स. क्षेत्र 62 पाटन हेतु संजय कुमार डहरिया सहायक संचालक कार्या. संयुक्त कार्यालय कृषि दुर्ग को रिजर्व सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

धमधा सेक्टर अंतर्गत वि.स. क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) हेतु लक्ष्मेंद्र कुलदीप, क्रीडा अधिकारी, शा.वि.या.ता. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग 9893670222 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अंतर्गत मतदान केंद्र क्र. 235, 239, 236, 237, 238, 241, 240, 210, 245, 244, 242 एवं 243 सम्मिलित है। सेक्टर क्र. 1 अंतर्गत वि.स. क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण हेतु सुश्री प्रतिभा बंजारे सहायक अभियंता कार्या. अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अंतर्गत मतदान केंद्र क्र. 17, 15, 16, 1, 2, 5, 6, 7, 3 एवं केंद्र क्र. 4 सम्मिलित है।

औषधि एवं प्रसाधन नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर दो फर्माे पर की गई कार्यवाही

दुर्ग / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ. जे.पी. मेश्राम के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षकों द्वारा माह अक्टूबर 2023 में कुल 55 निरीक्षण किया गया। इस अवधि में एक औषधि का नमूना डीपीसीओ के अंतर्गत लिया गया। खाद्य औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जानकारी दी कि 08 औषधियों की गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुए। सभी औषधि मानक स्तर के पाए गए औषधि एवं प्रसाधन नियमावली 1945 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर दो फर्माे को कारण बताओं सुचना पत्र जारी किया गया। फर्म मेसर्स सिन्हा मेडिकल स्टोर्स धनोरा, मेसर्स प्रेरणा मेडिकोज हडको भिलाई मेस्स ओम श्री साई मेडिकल मालवीय नगर दुर्ग, मेसर्स माता लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, जुनवानी रोड, भिलाई (कुल 04 फर्म) पर निलंबन की कार्यवाही की गई।

अतिरिक्त जिले के औषधि निरीक्षकों द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 के तहत धमधा क्षेत्र के बस स्टैण्ड, गंडई चौक के पास पानठेला, बीरझापुर के किराना स्टोर्स, सुपारी सेंटर, स्कूलों के आस पास, थाना छावनी क्षेत्र के बस स्टैण्ड, बाजार चौक के पास पानठेला, नंदनी रोड भिलाई क्षेत्र में चालानी कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करना प्रतिबंधित है व 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद खरीदना व बेचना प्रतिबंधित है की समझाईश के साथ कुल 16 प्रतिष्ठानों में चालानी कार्यवाही की गई।

प्रेक्षकगणों की सुविधा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी की ड्यूटी में किया गया संशोधन

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा प्रेक्षकगणों हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए नोडल अधिकारियों में संशोधन किया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश जायसवाल, सहायक आयुक्त, आबकारी, मो. न. 9301594744 एवं दीपक मिश्रा, उपसंचालक, खनिज, मो. न. 9827487874 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही नोडल अधिकारियों के समन्वय एवं निर्देशन में लायजनिंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए है।

विधानसभा क्र. 62 पाटन हेतु प्रेक्षक नितिन सिंह भादुरिया 9456593401 एवं लाइजनिंग अधिकारी चन्द्रशेखर परदेशी, वनमण्डलाधिकारी, दुर्ग, मो.न. 8830533501 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वि.स. 63 दुर्ग ग्रामीण 64 दुर्ग शहर हेतु प्रेक्षक लालवेना एवं लाइजिंग अधिकारी भोलाशंकर बघेल 9425258708 मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, वि.स. 65 भिलाई नगर हेतु प्रेक्षक दीपक कुमार मीना एवं लाइजनिंग अधिकारी सुरेश पांडेय, कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग, शिवनाथ मंडल दुर्ग 9329029101, वि.स. 66 वैशाली नगर हेतु प्रेक्षक डॉ.राज कृशन पृथी एवं लाइजनिंग अधिकारी दिनेश भगौरिया, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग 9424151515, वि.स. 67 अहिवारा में प्रेक्षक हेतु सुवेन्दू कानूंगो एवं लाइजनिंग अधिकारी सूर्यप्रकाश पांडेय अधीक्षण अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दुर्ग मंडल 9407775951, 62-पाटन, 63-दुर्ग ग्रामीण, 64-दुर्ग शहर हेतु प्रेक्षक सुकुमार सरकार एवं लाइजनिंग अधिकारी परमानंद मरावी अधीक्षण अभियंता शिवनाथ मंडल, 65-भिलाई नगर, 66-वैशाली नगर, 67-अहिवारा हेतु प्रेक्षक तारीक मबूद एवं लाइजनिंग अधिकारी एस.आर.धु्रव अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग 9425261229, पुलिस प्रेक्षक में डॉ. बी नवीन कुमार एवं लाइजनिंग अधिकारी राजेश पाण्डेय सहायक उप निरीक्षक 9827166836, रिजर्व में श्रीमती भूमिजा गबेल कार्यपालन अभियंता ग्रामीण सड़क नेटवर्क प्रबंधन इकाई, सुनील कुमार जैन कार्यपालन अभियंता नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा एवं देवेश महेश्वरी कार्यपालन अभियंता सेतु निर्माण संभाग को नियुक्त किया गया है।

आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर कारण बताओं नोटिस

दुर्ग / विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67 अहिवारा के रिटर्निंग ऑफिसर विनय कुमार सोनी ने आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन पर श्रमिक सेक्टर-1 गैरेज रोड भिलाई निवासी जहीर खान को आमसभा/कार्यक्रम की ली गई अनुमति से अधिक समय लेकर कार्यक्रम समाप्त करने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 18 अक्टूबर 2023 को नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा क्षेत्र में जहीर खान द्वारा सिरसा गेट चौक भिलाई-3 में अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक आमसभा कार्यक्रम की अनुमति लिया गया था। उक्त कार्यक्रम निर्धारित समय से अधिक 4.56 बजे समाप्त हुई। रिटर्निंग ऑफिसर ने इसे अनुमति आदेश का उल्लंघन के साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए श्री खान को कारण बताओं नोटिस जारी कर 21 अक्टूबर 2023 को संध्या 5 बजे समक्ष उपस्थित होकर कर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। इसके अभाव में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान- डेंगू के 02 नये प्रकरण मिले

दुर्ग / जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 20 अक्टूबर 2023 को डेंगू एलिजा पॉजिटिव के 02 प्रकरण मिले है। वर्तमान में 03 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग क मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है। डेंगू एलिजा पॉजिटिव 02 नये भर्ती मरीजो मे से 01 अम्बेडकर नगर भिलाई और 01 एम.एस.सी.एल. कॉलोनी रुआबांधा के रहवासी है। नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण व शहरीय की टीम द्वारा कुल 151642 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये। कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-184954 जिनमें से 75674 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 109786 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया, 154422 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लगातार लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा।

उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टकी व अन्य जिसमे बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है, तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 500 रू. से लेकर 5000रू. तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे के द्वारा लोगो से यह अपील की जाती है कि बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जाँच की जाये। डेंगू एवं मलेरिया की जाँच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामु.स्वा. केन्द्र, प्राथ. स्वा.के. शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जॉच निःशुल्क किया जा रहा है। जॉच के उपरान्त ही डॉक्टर के परामर्श से दवा लेना उचित होगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button