SSC MTS Havaldar results 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) और CBIC व CBN में हवलदार के का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स ने SSC MTS exam 2023 दिया वे इसकी ऑफिशियल वेबासइट ssc.nic.in से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ये परीक्षा 1 से 14 सितंबर तक आयोजित की गई थी. SSC Havaldar recruitment के लिए 3015 कैंडिडेट्स PET/PST (physical efficiency test, physical standard test) के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे. जिसमें से 1638 इसे देने के लिए उपस्थित हुआ थे. 1586 ने ये परीक्षा क्वालीफाई की.
कुल 11,788 वैकेंसी
आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती की वैंकेसी को रिवाइज्ड किया था. अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग को छोड़कर कई श्रेणियों में वैकेंसी की संख्या कम कर दी गई थी. इसमें 12,523 वैकेंसी सेकी संख्या घटाकर 11,788 पद कर दी गई थी.
किसे मिलेगी प्राथमिकता
SSC MTS रिजल्ट दो एज ग्रुप के लिए जारी किया गया है, जिसमें 18 से 25 साल और 18 से 27 साल उम्र के ग्रुप शामिल हैं. जो कैंडिडेट्स दोनों ऐज ग्रुप्स के लिए एलिजिबल हैं. उन्हें पहले 18-25 के आयु वर्ग में माना जाएगा. जनरल कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को पास होने के लिए 30% स्कोर हासिल करने होंगे. OBC, EWS कैंडिडेट्स को 25% स्कोर पाने पर पास माना जाएगा. अन्य कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को 20% नंबर पाने पर भी सेलेक्शन प्रोसेस के लिए एलिजिबल माना जाएगा.
387 उम्मीदवारों के नतीजे रोके गए
SSC MTS Havaldar रिजल्ट में कुल 11,063 कैंडिडेट्स का परिणाम जारी किया गया है. जिसमें से 10,871 MTS के लिए और 192 हवलदार के लिए है. 110 अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया. रिजल्ट नोटिस में इन वंचित उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं. आयोग ने यह भी बताया कि 387 उम्मीदवारों के नतीजे रोके गए हैं.
SSC MTS results 2023 डाउनलोड करने के लिए ssc.nic.in पर जाकर ‘SSC MTS, Havaldar results 2023 link’ पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें. मार्क्स और रिजल्ट स्टेटस चेक कर सेव करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे