छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान…

दुर्ग / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही बिना किसी भय व लोभ के निष्पक्ष मतदान करने की समझाईश दी जा रही है। जिलेवासियों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

जिले के मनरेगा श्रमिक, मैट एवं रोजगार सहायकों को मनरेगा संचालित कार्य स्थल में मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया। इस दौरान मनरेगा श्रमिकों ने मतदाता जागरूकता शपथ लेकर कहा कि हम स्वयं जागरूक रहकर मतदान करेंगे साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button