business

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए आज का सोना-चांदी भाव…

Gold-Silver Price Today : इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग और त्योहारी सीजन के चलते सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर से बड़ोतरी होने लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों धातुओं के दाम में और इजाफा होगा. क्योंकि दिवाली के बाद भारत में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में आपके पास अभी भी दुल्हन के लिए सोने-चांदी के जेवर बनवाने का मौका है. गुरुवार (19 अक्टूबर) को भारतीय सर्राफा बाजार तेजी के साथ खुला और बाजार में फिर से रौनक लौट आई.

इस दौरान सोने का भाव 400 रुपये तो चांदी 630 रुपये महंगी हो गई. इसी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाला सोना बढ़कर 54,734 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 59,710 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ये 72,300 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई. वहीं मल्टी कमोडिटी पर भी दोनों धातुओं की कीमतें बढ़त के साथ ट्रेंड कर रही हैं. यहां सोना 0.65 फीसदी यानी 382 रुपये की बढ़त के साथ 59,600 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी 0.84 प्रतिशत यानी 598 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 72,165 रुपये पर चल रही है.

राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में 430 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां 22 कैरेट वाला सोना 54,569 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,530 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि दिल्ली में चांदी का भाव 630 रुपये की बढ़त के साथ 72,050 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में सोना (22 कैरेट) 430 रुपये महंगा होकर 54,661 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार रहा है. वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 59,630 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं.

मुंबई में चांदी की कीमतों में 630 रुपये का इजाफा हुआ है. अब यहां चांदी 72,170 रुपये प्रति किग्रा बिक रही है. कोलकाता में 420 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 22 कैरेट वाला गोल्ड 54,578 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाला सोना 59,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत यहां 610 रुपये महंगा होकर 72,060 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. उधर चेन्नई में सोना 430 रुपये महंगा होकर (22 कैरेट) गोल्ड का भाव 54,817 रुपये तो 24 कैरेट वाले सोना की कीमत 59,800 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. वहीं चांदी 620 रुपये महंगी होकर 72,370 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button