यकीन नहीं होता! सात दिन में पैसा 3 गुना, इस IPO में जिसने लगाए 1 लाख उसे मिले 4 लाख…

Goyal Salt IPO Listing: गोयल सॉल्ट के आईपीओ में 1,14,000 रुपये लगाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 4 लाख रुपये मिले. महज 1 हफ्ते में चुनिंदा लोगों को 3 लाख रुपये से ज्यादा का मुनाफा हो गया.
01

Goyal Salt IPO Listing: जिस किसी ने गोयल सॉल्ट आईपीओ की लिस्टिंग के बारे में सुना, उसने यही कहा कि काश हमने भी पैसा लगा दिया होता. क्योंकि, इस छोटी-सी कंपनी के शेयरों ने बाजार में जोरदार एंट्री की.
02

गोयल सॉल्ट आईपीओ की आज यानी 10 अक्टूबर को लिस्टिंग हुई. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 242 फीसदी ज्यादा रही यानी एक झटके में लोगों का पैसा ढाई गुना हो गया.
03

गोयल सॉल्ट के आईपीओ में शेयरों का इश्यू प्राइस 38 रुपये था जबकि मार्केट में इनकी लिस्टिंग 130 रुपये प्रति शेयर पर हुई. इतना ही नहीं लिस्टिंग के बाद गोयल सॉल्ट के शेयरों में 5 फीसदी का सर्किट लग गया. बाजार बंद होने पर गोयल सॉल्ट के शेयर 136.50 रुपये पर बंद हुए.
04

18.63 करोड़ रुपये का गोयल सॉल्ट का आईपीओ 377.97 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में एक लॉट में 3000 शेयर थे इसलिए निवेशकों को एक लॉट खरीदने के लिए 1,14,000 रुपये का निवेश करना पड़ा. लेकिन, लिस्टिंग के दिन इस निवेश की कीमत बढ़कर 4 लाख रुपये हो गई.
05

गोयल सॉल्ट खाने में इस्तेमाल होने वाले नमक के साथ-साथ उद्योगों में उपयोग होने वाला नमक बनाती है. कंपनी राजस्थान में झील से नमकीन पानी निकालती और फिर इसे रिफाइन करती है.
06

कंपनी आईपीओ से मिली रकम को अपनी ब्रांडिंग, मार्केटिंग और वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरुरतों के लिए पूरा करेगी. इसके अलावा, शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य व्यापारिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. (डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे