
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. जिसकी अंतिम तिथि 9 नवंबर है. जिसका प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था. पीसीएस की तरह ही आरओ और एआरओ परीक्षा को लेकर प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों में उत्साह रहता है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा. जिससे उनका फॉर्म रिजेक्ट ना हो.
इसके लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म सबमिट होकर करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में होगी.
- 1. अप्लाई पर क्लिक करने के बाद वन टाइम रेजिस्ट्रेशन सामने आएगा. जिसमें यस या नो में से एक ऑप्शन चुनना होगा. अगर वन टाइम रेजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो पहले आपको इसे प्राप्त करना होगा.
- 2. पहली प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी की स्क्रीन पर पद से संबंधित अहर्ता प्रदर्शित होगी. पद के सामने दिए गए कालम को भरना होगा.
- 3.यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद फीस पेमेंट का ऑप्शन सामने आता है.
- 4. पेमेंट कंप्लीट होने के बाद होम पेज के डैशबोर्ड पर जाकर सबमिट फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है.
कितना है आवेदन शुल्क?
अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा पिछड़े वर्ग के लिए 125 रुपए का शुल्क तय किया गया है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 65 रूपए जबकि दिव्यांगजन के लिए 25 रूपए का आवेदन शुल्क है. भूतपूर्व सैनिक कोटे में 65 रूपए का परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे