अपराधछत्तीसगढ़

डकैती की योजना बना रहे 7 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सामान भी बरामद…

जांजगीर। जांजगीर-चांपा जिले के जांजगीर शहर क्षेत्र में लंबे समय से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को जांजगीर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बिरगहनी गांव के मध्य भारत पेपर मिल से डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गार्ड और सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी शामिल है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 112 किलो तांबा का क्वायल, घटना में प्रयुक्त 2 कार, 1 बुलेट बाइक, 4 मोबाइल और गैस कटर को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 458, 395 के तहत FIR दर्ज किया है।

दरअसल, पन्नालाल शर्मा ने बताया बिरगहनी के मध्य भारत मिल में 08-09 अक्टूबर की रात में लगभग 7 से 8 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डकैती करने की नीयत से मिल अंदर घुसकर ट्रांसफार्मर का क्वायल और अन्य सामान चोरी कर कार में ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने मध्यभारत पेपर मिल के गार्ड समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button