व्यापार

इस दिवाली भूल जाएं सस्ता होगा सोना… 2 दिन में 1000 रुपये हुआ महंगा, इजरायल वॉर का असर…

Gold-Silver Price Today: अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि इस बार दिवाली और धनतेरस पर आप सस्ता गोल्ड खरीद सकते हैं. तो इस बार गोल्ड के रेट्स गिरने की संभावना कम लग रही है. मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव की वजह से घरेलू और ग्लोबल दोनों ही मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 2 दिन में ही गोल्ड का भाव 1000 रुपये तक बढ़ गया है.

अभी 3000 रुपये और महंगा हो सकता है गोल्ड

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 57670 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. एक्सपर्ट के मुताबिक, सोने की कीमतों में आगे और भी तेजी देखने को मिल रही है. आगे आने वाले दिनों में गोल्ड के भाव में करीब 2500 से 3000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिल सकता है.

MCX पर चांदी भी हुई महंगी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी का भाव 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 69046 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में तेजी है. यूएस मार्केट में गोल्ड 1,860.20 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा सिल्वर का भाव 21.82 डॉलर प्रति औंस पर है.

क्यों महंगा हो रहा है गोल्ड?

IBJA के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक, इजरायल और हमास वॉर की वजह से सभी लोग इस समय सुरक्षित निवेश के ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं, जिसकी वजह से गोल्ड की डिमांड काफी बढ़ गई है. इसी वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. शॉर्ट टर्म में गोल्ड का भाव 58,500 तक देखने को मिल सकता है.

कितना है 22 कैरेट गोल्ड का भाव?

आज राजधानी में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 53,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलावा चेन्नई में गोल्ड का भाव 53,800 रुपये, अहमदाबाद में 53,700 रुपये और बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में 53,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button