दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होने के बाद दुर्ग जिले की छह विधानसभा की सीटों की तस्वीर साफ हो गई है। इसमें तीन अनुभवी है ओर तीन नये चेहरे है जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। जिले की वीआईपी सीट पाटन में सांसद विजय बघेल को भाजपा पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। श्री बघेल पाटन के विधायक व संसदीय सचिव रह चुके है। उनका मुकाबला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूसरी बार होगा। इससे पहले वे भूपेश बघेल को अपने पिछले चुनाव में पराजित कर चुके है। श्री बघेल अनुभवी है। उन्हें मुकाबले का पूरा अवसर मिले इसलिए पार्टी ने उन्हें निर्वाचन कार्यक • म की घोषणा से पहले ही मैदान में उतार दिया है। श्री बघेल प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही पाटन में डटे हुए है।
भिलाई नगर सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय जिले ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक जाना पहचाना नाम है। श्री पाण्डेय इससे पहले विधायक और विधानसभा अनुभवी होने अध्यक्ष के साथ केबिनेट मंत्री भी रह चुके है। भिलाई में आईआईटी की स्थापना में श्री पाण्डेय का योगदान सबसे महत्वपूर्ण रहा है। श्री पाण्डेय मुकाबले के माहिर खिलाड़ी है। उन्हें पाण्डेय, बघेल, कोर्सेवाड़ा पहले भी रह चुके है विधायक
भिलाई की पृष्ठभूमि का पूरा ज्ञान है। उन्हें किसी भी तरह से कमजोर नहीं आंका जा सकता है अहिवारा के प्रत्याशी डोमनलाल कोसेंवाड़ा भी अनुभवी नेताओं में शामिल है। श्री कोर्सेवाड़ा इससे पहले अहिवारा के विधायक रह चुके है। डोमनलाल कोर्सेवाड़ा अहिवारा में लोकप्रिय होने के साथ सक्रिय भी है।
दूसरी सूची में दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण व वैशाली नगर से भाजपा ने नये चेहरों को अवसर दिया है। दुर्ग शहर विधानसभा के प्रत्याशी गजेन्द्र यादव पार्टी संगठन में विभिन्न पदों का दायित्व कुशलता पूर्वक ढंग से निभा चुके है। वर्तमान में श्री यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष है। श्री यादव आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रमुख बिसरा राम यादव के है और पुत्र दुर्ग नगर निगम में पार्षद भी रह चुके है।
स्वभाव से सरल सहज और मिलनसार होने के साथ व्यवहारिक भी है। स्काउट गाइड के माध्यम से श्री यादव ने कर्मा नृत्य की पहचान को विश्व स्तर पर कायम करने में बखूबी योगदान दिया है। श्री यादव पिछले कई वर्षों से शहर के मतदाताओं के साथ संपर्क में है और बेहद लोकप्रिय भी है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने ललित चन्द्राकर को प्रत्याशी बनाया है। श्री चन्द्राकर पिछले दो दशक से अधिक समय से खेरथा व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में सक्रिय है। दूसरों की मदद में सदैव आगे रहने के कारण बेहद लोकप्रिय भी है। श्री चन्द्राकर भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके है और वर्तमान में जिला भाजपा के महामंत्री है। श्री चन्द्र- कर की गिनती पार्टी में एक कददावर नेता के रूप में की जाती है।
वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने रिकेश सेन को प्रत्याशी बनाया है। रिकेश सेन पांच बार पार्षद रह चुके है। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र से पार्षद का चुनाव जीता है। क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ मिलनसार भी है। वैशाली नगर विधासभा को भाजपा की सुरक्षित सीट माना जाता रहा है। पिछले दो चुनाव में भाजपा के विद्यारतन भसीन विजयी हुए थे। उनके निधन के बाद भाजपा ने रिकेश सेन के रूप में नये चेहरे को मौका दिया है। दुर्ग विधानसभा की सीटों में तीन अनुभवी व तीन नये चेहरों में से किसे सफलता मिलेगी इसका पता आने वाले समय में चलेगा। कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है। इसके बाद ही आमने सामने का मुकाबला होगा। वर्तमान में जिले की छह सीटों में से पांच सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। केवल वैशालीनगर की एक मात्र सीट भाजपा के कब्जे में रही है। यह परंपरा बनी रहेगी या इसमें फेरबदल होगा इसका फैसला मतदाता करेंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे