छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन…

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज ऑफ नर्सिग द्वारा फील परमार्थम् फाउन्डेशन में जाकर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्गो के लिए कार्यक्रम रखा गया, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका इस वर्ष का विषय था “मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार हैं” इस थीम के साथ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा। इसी विषय के अर्न्तगत शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद ने पहल की और मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के बीच जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया उनके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें गेम्स, सिंगगिग, डांस, लॉफिंग थैरिपी पोयम और हेल्थ ऐजुकेशन भी दिया गया, जिससे बुजुर्गो के बीच खुशियों की लहर देखते बन रही थी।

इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए फील परमार्थम् के फाउन्डर अमित राज जी ने कॉलेज के विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती शैलजा अनिक एवं उप प्राचार्या श्रीमती विनिता सत्यकुमार द्वारा अमित राज जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। कॉलेज की इस पहल के लिए गंगाजली ऐजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, श्रीमती सिंधु अनिल मेनन डायरेक्टर शंकराचार्य हॉस्पिटल ने समस्त स्टॉफ और छात्र – छात्राओं को बधाई दी एवं समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए प्रेरित किया ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button